- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को नया आयाम देने की तैयारी
छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को नया आयाम देने की तैयारी
CG raipur
प्राक्कलन समिति की बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रखे बड़े प्रस्ताव; इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ग्रीन एनर्जी प्लान पर जोर
दिल्ली में आयोजित प्राक्कलन समिति की अहम बैठक में छत्तीसगढ़ से सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य की हवाई सेवाओं और एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर के व्यापक विकास पर विस्तृत प्रस्ताव रखे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से औद्योगिक शक्ति के रूप में उभर रहा है, ऐसे में राज्य को अगले दशक की जरूरतों के अनुरूप हवाई सुविधाओं का विस्तार तुरंत आवश्यक है।
इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की मांग
बैठक में सांसद अग्रवाल ने रायपुर–नवा रायपुर–भिलाई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को ध्यान में रखते हुए नए ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्टील, पावर और खनन क्षेत्र में छत्तीसगढ़ की बढ़ती हिस्सेदारी को देखते हुए दूसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट राज्य की आर्थिक गति को नई दिशा देगा।
UDAN योजना में अतिरिक्त रूट्स की जरूरत
उन्होंने बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और जगदलपुर को UDAN योजना के तहत मिली स्वीकृतियों का स्वागत किया, लेकिन कहा कि UDAN 2025–35 के आगामी चरण में छत्तीसगढ़ के लिए और अधिक रूट्स, बेहतर सेवा क्षमता और उन्नत सुविधाओं की जरूरत है। सांसद ने बड़े शहरों सहित ट्राइबल और उभरते औद्योगिक क्षेत्रों की एयर कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया।
एयरपोर्ट्स को ग्रीन एनर्जी में बदलने का प्रस्ताव
सांसद अग्रवाल ने एविएशन मंत्रालय की ओर से देशभर के 87 एयरपोर्ट्स को 100% ग्रीन एनर्जी में बदलने की उपलब्धि की सराहना करते हुए रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट को भी ग्रीन एनर्जी एयरपोर्ट घोषित करने की टाइमलाइन तय करने की मांग रखी।
उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट परिसर में डेडिकेटेड सोलर पावर प्लांट स्थापित करने का स्पष्ट प्रस्ताव भी दिया, ताकि छत्तीसगढ़ में हवाई सेवाएं पर्यावरण मानकों के अनुरूप संचालित हों।
एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के तेज अपग्रेड की जरूरत
अग्रवाल ने रायपुर एयरपोर्ट में चल रहे रीकॉन्फिगरेशन कार्यों में देरी पर चिंता जताई और ATC टावर अपग्रेड, रनवे क्षमता में वृद्धि तथा बढ़ते यात्री दबाव के अनुरूप नई सुविधाओं का रोडमैप जल्द प्रस्तुत करने की मांग की।
उन्होंने राजधानी क्षेत्र में PPP मॉडल पर प्राइवेट निवेश की स्थिति और प्रोजेक्ट्स की प्रगति के बारे में भी मंत्रालय से विस्तृत जानकारी मांगी।
मंत्रालय ने सुझावों को गंभीरता से सुना
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने सांसद के प्रस्तावों को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की हवाई कनेक्टिविटी को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक कदमों पर विचार किया जाएगा। उद्योग जगत को उम्मीद है कि इन प्रस्तावों पर सकारात्मक निर्णय से राज्य की एयर कनेक्टिविटी, पर्यटन और औद्योगिक विकास को मजबूत आधार मिलेगा।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
