- Hindi News
- देश विदेश
- इंडिगो संकट: मोदी बोले- सिस्टम सुधारें, जनता परेशान न हो; 10 एयरपोर्ट पर अधिकारी तैनात
इंडिगो संकट: मोदी बोले- सिस्टम सुधारें, जनता परेशान न हो; 10 एयरपोर्ट पर अधिकारी तैनात
National
4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, आज 180 से अधिक फ्लाइट्स प्रभावित; DGCA ने एयरलाइन पर 5% कटौती का आदेश
देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो में आठ दिनों से जारी ऑपरेशनल संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि नियम और सिस्टम ऐसा होना चाहिए जो सुधार करें और जनता को परेशान न करें। सरकार ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए देश के 10 प्रमुख एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया है।
इन अधिकारियों में डिप्टी सेक्रेटरी, डायरेक्टर और जॉइंट सेक्रेटरी शामिल हैं। तैनात एयरपोर्ट हैं: मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, गोवा और तिरुवनंतपुरम। उनका काम यात्रियों को हो रही परेशानियों को समझना और एयरलाइन संचालन में सुधार के उपाय सुझाना है।
इंडिगो की उड़ानें मंगलवार सुबह तक भी प्रभावित रहीं। बेंगलुरु और हैदराबाद से सुबह 10.30 बजे तक 180 से अधिक फ्लाइट्स रद्द हो चुकी थीं। इसके पहले सोमवार को 562 उड़ानें कैंसिल हुई थीं। पिछले सात दिनों में इंडिगो की कुल 4,500 से अधिक उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।
सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि इंडिगो के विंटर शेड्यूल में कटौती की जाएगी। एयरलाइन फिलहाल 2,200 से अधिक फ्लाइट्स चला रही है और कुछ स्लॉट्स दूसरी एयरलाइन्स को हस्तांतरित किए जाएंगे।
DGCA ने इंडिगो पर 5% कटौती का आदेश दिया
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन की उड़ानों में 5% कटौती का निर्देश जारी किया है। इसका मतलब है कि दैनिक 115 उड़ानें कम होंगी। DGCA और इंडिगो मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कटौती के बावजूद रूट कनेक्टिविटी पर ज्यादा असर न पड़े। अधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कटौती की संभावना भी है।
इंडिगो का ऑपरेशन अब 91% स्थिर
एयरलाइन ने सोमवार को कहा कि नेटवर्क का संचालन बहाल हो गया है और 91% उड़ानें समय पर चल रही हैं। कंपनी ने अब तक 827 करोड़ रुपए रिफंड कर दिए हैं, जबकि बाकी राशि 15 दिसंबर तक प्रक्रिया में होगी। इंडिगो ने DGCA को बताया कि ऑपरेशनल समस्याओं की असली वजह पता लगाने में समय लगेगा।
शेयर और उद्योग पर प्रभाव
इंडिगो का शेयर पिछले आठ दिनों में लगभग 18% गिर गया। देशभर में ऑपरेशनल संकट की वजह से निवेशकों में चिंता बढ़ी है। सिविल एविएशन मंत्री ने कहा कि भारत में बढ़ती मांग और क्षमता को देखते हुए कम से कम 5 नई एयरलाइन्स की आवश्यकता है।
जांच और सुधार की प्रक्रिया
DGCA ने 4 सदस्यीय पैनल बनाया है, जो इंडिगो के ऑपरेशनल रुकावटों की जांच कर रहा है। पैनल बुधवार को एयरलाइन के CEO और COO को समन भेज सकता है। विस्तृत जांच 15 दिन में पूरी होने की संभावना है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
