विराज जन पार्टी 2028 में चुनावी मैदान में उतरेगी: प्रशांत कुमार सैनी

जयपुर

राजस्थान की उभरती राजनीतिक शक्ति विराज जन पार्टी ने अपने चुनावी रोडमैप को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के फाउंडर और नेशनल प्रेसिडेंट प्रशांत कुमार सैनी ने स्पष्ट किया है कि पार्टी अब तक किसी भी विधानसभा चुनाव में इसलिए नहीं उतरी, क्योंकि संगठन और उम्मीदवार चयन प्रक्रिया को मजबूत किया जा रहा था। अब पार्टी वर्ष 2028 के राजस्थान विधानसभा चुनाव को अपना पहला आधिकारिक चुनाव मानकर पूरी तैयारी में जुट गई है।

2028 से पहले नहीं लड़ेगी कोई विधानसभा चुनाव

पार्टी मीटिंग में सैनी ने कहा कि विराज जन पार्टी 2028 से पहले किसी भी विधानसभा चुनाव का हिस्सा नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि बिना मजबूत संरचना, योग्य नेतृत्व और जमीनी शक्तियों के चुनाव लड़ना पार्टी की मूल विचारधारा के विरुद्ध है। इसी कारण पार्टी 2022 में स्थापना के बाद से अब तक किसी चुनाव में सक्रिय रूप से नहीं उतरी।

2028 में राजस्थान की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी

बैठक में सैनी ने आगामी 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि विराज जन पार्टी बूथ स्तर पर संगठन खड़ा कर रही है और लक्ष्य है कि—

  • 2028 में राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे।

  • 2029 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश की 500 से अधिक सीटों पर पार्टी मैदान में होगी।

सैनी ने दोहराया कि पार्टी केवल पढ़े-लिखे, समझदार और जनसेवा की भावना रखने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट देगी।

2022 में बना राजनीतिक दल, गुणवत्ता आधारित राजनीति पर जोर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आधारित विराज जन पार्टी की स्थापना वर्ष 2022 में की गई थी। सैनी के अनुसार, पार्टी लगातार इस प्रयास में रही कि ऐसे उम्मीदवार सामने आएं जो पार्टी की विचारधारा के अनुरूप हों।
उन्होंने कहा, “हमारी राजनीति संख्या पर नहीं, गुणवत्ता पर आधारित होगी। अशिक्षित नेतृत्व न नीति बना सकता है और न ही भविष्य। इसलिए हम योग्य उम्मीदवारों के साथ ही चुनावी मैदान में उतरेंगे।”

सैनी का सफर—बैंक कर्मचारी से समाजसेवी और फिर राजनीति तक

प्रशांत कुमार सैनी का सफर भी चर्चा का विषय रहा है। उन्होंने वर्ष 2006 में एक निजी बैंक की नौकरी छोड़कर समाज सेवा को अपना जीवन उद्देश्य बना लिया। वे कई सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रहे और 2023 में अपना स्वयं का एनजीओ भी स्थापित किया।

सैनी ने पहली बार 2019 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी अनुभव से प्रेरणा लेकर उन्होंने 2022 में विराज जन पार्टी की नींव रखी।

राजनीति में नया विकल्प बनने की तैयारी

पार्टी के स्पष्ट, चरणबद्ध रोडमैप ने संकेत दिया है कि आने वाले वर्षों में राजस्थान और राष्ट्रीय राजनीति में विराज जन पार्टी एक नए वैकल्पिक मंच के रूप में उभर सकती है। राजनीतिक जानकारों के अनुसार, पढ़े-लिखे नेतृत्व को प्राथमिकता देने का एजेंडा युवाओं और शहरी मतदाताओं के बीच विशेष प्रभाव डाल सकता है।

.......................................................................................................................

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

विराज जन पार्टी 2028 में चुनावी मैदान में उतरेगी: प्रशांत कुमार सैनी

टाप न्यूज

विराज जन पार्टी 2028 में चुनावी मैदान में उतरेगी: प्रशांत कुमार सैनी

राजस्थान की उभरती राजनीतिक शक्ति विराज जन पार्टी ने अपने चुनावी रोडमैप को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के...
चुनाव 
विराज जन पार्टी 2028 में चुनावी मैदान में उतरेगी: प्रशांत कुमार सैनी

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर प्रदेश में दो लाख करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुन्देलखंड विकास, मेट्रो परियोजना और कृषि क्षेत्र उत्थान पर जोर दिया
मध्य प्रदेश 
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर प्रदेश में दो लाख करोड़ के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण

सर्दियों में मूंगफली का सेवन: जानें सही मात्रा और स्वास्थ्य लाभ

गर्म तासीर वाली मूंगफली से हृदय, हड्डियां और पाचन तंत्र बने मजबूत
लाइफ स्टाइल 
सर्दियों में मूंगफली का सेवन: जानें सही मात्रा और स्वास्थ्य लाभ

सर्दियों में त्वचा हो गई सुस्त और रूखी? चावल से पाएं नेचुरल चमक

सस्ते घरेलू नुस्खों से बनाएं त्वचा हेल्दी और ग्लोइंग
लाइफ स्टाइल 
सर्दियों में त्वचा हो गई सुस्त और रूखी? चावल से पाएं नेचुरल चमक

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software