- Hindi News
- देश विदेश
- सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमला: 16 की मौत, बाप-बेटे हमलावरों पर पाकिस्तानी मूल का शक
सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमला: 16 की मौत, बाप-बेटे हमलावरों पर पाकिस्तानी मूल का शक
international
हनुक्का उत्सव के दौरान गोलीबारी, एक हमलावर ढेर, दूसरा अस्पताल में; नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई नीतियों को ठहराया जिम्मेदार
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में बॉन्डी बीच पर रविवार को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जबकि 45 से अधिक लोग घायल हैं। यह हमला उस समय हुआ जब समुद्र तट के पास हनुक्का त्योहार मना रहे यहूदी समुदाय के लोग एकत्र थे। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बताया कि गोलीबारी करने वाले हमलावर बाप-बेटे थे, जिनके पाकिस्तानी मूल के होने का संदेह है।
पुलिस के अनुसार, 50 वर्षीय साजिद अकरम और उसका 24 वर्षीय बेटा नवीद अकरम एक ब्रिज से नीचे मौजूद लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे थे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने साजिद अकरम को मौके पर ही मार गिराया, जबकि नवीद अकरम गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतकों में एक 10 वर्षीय बच्ची और एक इजराइली नागरिक भी शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्री टोनी बर्क ने बताया कि साजिद अकरम 1998 में छात्र वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आया था और बाद में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से विवाह के बाद पार्टनर वीजा पर रहने लगा। उसके पास ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता नहीं थी और वह रेजिडेंट रिटर्न वीजा पर रह रहा था। वहीं उसका बेटा नवीद ऑस्ट्रेलिया में जन्मा नागरिक है और 2019 में ऑस्ट्रेलियाई सुरक्षा खुफिया संगठन (ASIO) की जांच के दायरे में आ चुका था, हालांकि उस समय उसे किसी खतरे के रूप में चिन्हित नहीं किया गया था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि साजिद अकरम के पास वैध गन लाइसेंस था और वह एक गन क्लब का सदस्य था। उसके पास कुल छह लाइसेंसी हथियार थे। हमले में इस्तेमाल की गई बंदूक भी कानूनी रूप से पंजीकृत बताई जा रही है। हमले के बाद पुलिस ने दोनों के किराए के मकान पर छापा मारकर हथियार जब्त किए हैं।
इस हमले पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी तेज रही। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार की नीतियों को इस हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों ने यहूदी-विरोधी भावना को बढ़ावा दिया और “आग में घी डालने” का काम किया। नेतन्याहू ने दावा किया कि उन्होंने अगस्त में ही प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बॉन्डी बीच के पास श्रद्धांजलि सभा में पीड़ितों को याद किया और कहा कि देश आतंकवाद और नफरत के खिलाफ एकजुट है। हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मेलबर्न में होने वाला हनुक्का उत्सव एहतियातन रद्द कर दिया गया।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया में 29 वर्षों बाद सबसे गंभीर सामूहिक गोलीबारी मानी जा रही है। 1996 के पोर्ट आर्थर हत्याकांड के बाद यहां सख्त गन कानून लागू किए गए थे। इसके बावजूद यह हमला सुरक्षा व्यवस्था और कट्टरपंथ के खतरे पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
