- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- न्यूजीलैंड के पेस अटैक ने वेस्टइंडीज को 161 पर समेटा: तीसरे वनडे में 3-0 क्लीन स्वीप के करीब कीवी टी...
न्यूजीलैंड के पेस अटैक ने वेस्टइंडीज को 161 पर समेटा: तीसरे वनडे में 3-0 क्लीन स्वीप के करीब कीवी टीम
Sports
हेमिल्टन में वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई; मैट हेनरी ने 4 विकेट झटके, न्यूजीलैंड को मिला 162 रनों का आसान लक्ष्य।
हेमिल्टन के सेड्डन पार्क में शनिवार (22 नवंबर) को खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 161 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई। न्यूजीलैंड को सीरीज़ 3-0 से अपने नाम करने के लिए 162 रनों का लक्ष्य मिला है। पहले दो मैच जीतकर सीरीज़ पहले ही जीत चुकी कीवी टीम अब क्लीन स्वीप के बेहद करीब है। यह मुकाबला आज की ताज़ा ख़बरों और भारत समाचार अपडेट के बीच क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक प्रमुख ट्रेंडिंग न्यूज बन गया है।
मैट हेनरी का दमदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने एक बार फिर टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज की टॉप व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी को बुरी तरह झकझोरा। उनके साथ काइल जेमिसन, जैकब डफी और ज़ैक फोल्क्स ने मिलकर 4 विकेट चटकाए। नाथन स्मिथ की हैमस्ट्रिंग चोट के कारण ज़ैक फोल्क्स को मौका मिला, जिसे उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन में बदल दिया।
वेस्टइंडीज की कमजोर शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी। टीम ने 38 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए। किसी भी बल्लेबाज ने पारी को सही दिशा नहीं दे पाए।
-
रोस्टन चेज ने 51 गेंदों में 38 रन
-
जॉन कैंपबेल ने 24 गेंदों में 26 रन
-
खैरी पिएरे ने 34 गेंदों में नाबाद 22 रन
इनकी छोटी-छोटी पारियों को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका, जिसके चलते वेस्टइंडीज की पूरी टीम 36.2 ओवर में 161 रनों पर ढेर हो गई।
न्यूजीलैंड की घरेलू दबदबे की कहानी
न्यूजीलैंड ने 2020 से अब तक घरेलू मैदानों पर शानदार वनडे रिकॉर्ड बनाया है। इस अवधि में टीम सिर्फ दो मैच हारी है। लगातार घरेलू वनडे सीरीज़ जीतने के मामले में कीवी टीम अब विश्व में दूसरे स्थान पर है।
-
दक्षिण अफ्रीका: 17 लगातार सीरीज़
-
न्यूजीलैंड: अब तक 11 लगातार सीरीज़
यह आंकड़ा टीम के स्थिर प्रदर्शन और घरेलू पिचों पर उनके मजबूत नियंत्रण को दर्शाता है।
क्लीन स्वीप की ओर बढ़ता न्यूजीलैंड
सीरीज़ पहले ही अपने नाम कर चुकी न्यूजीलैंड टीम का लक्ष्य अब 162 रन है, जिसे हासिल करना आसान माना जा रहा है। यदि कीवी टीम यह मैच जीतती है, तो 3-0 से क्लीन स्वीप दर्ज कर लेगी। क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है और न्यूजीलैंड की गहराई से भरी बैटिंग लाइन-अप के सामने यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण नहीं माना जा रहा।
आगे की स्थिति
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पर सभी की निगाहें हैं। टीम का ध्यान सीरीज पर अपनी घरेलू वर्चस्व को और मजबूत करना है। वहीं वेस्टइंडीज अब कम से कम गेंदबाज़ी में मजबूत वापसी की कोशिश करेगी ताकि मैच को प्रतिस्पर्धी बनाया जा सके।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
