- Hindi News
- बालीवुड
- Bigg Boss 19: अमल मलिक की कुर्सी पर अजब संयोग, क्या वही होंगे इस सीजन के विजेता?
Bigg Boss 19: अमल मलिक की कुर्सी पर अजब संयोग, क्या वही होंगे इस सीजन के विजेता?
bollywood
तीन बार शो जीत चुके कंटेस्टेंट्स की कुर्सी पर बैठा अमल मलिक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टोटका
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। आने वाले 7 दिसंबर को इस सीजन के विजेता का ऐलान होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर एक अजब टोटका दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।
एक वायरल वीडियो में पिछले तीन लोकप्रिय सीज़न्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस के सिटिंग अरेंजमेंट दिखाई गई है। यूजरों का दावा है कि जिस कुर्सी पर और जिस तरफ सिद्धार्थ शुक्ला, मुनव्वर फारूकी और एमसी स्टैन बैठे थे, वही स्थान इस बार अमल मलिक के लिए रिज़र्व दिखा। तीनों पूर्व विजेता रहे हैं, और इस संकेत से फैंस मान रहे हैं कि अमल भी इस सीजन की ट्रॉफी जीत सकते हैं।
फाइनलिस्ट और रैंकिंग
इस समय बिग बॉस 19 में छह कंटेस्टेंट बचे हैं: गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमल मलिक, तान्या मित्तल, मालती चाहर और प्रणित मोरे। गौरव खन्ना पहले ही टिकट-टू-फिनाले जीतकर फाइनल में पहुँच चुके हैं। मिड-वीक एविक्शन के बाद शेष चार कंटेस्टेंट टॉप-5 में शामिल होंगे।
हाल की रैंकिंग में फरहाना भट्ट पहले, गौरव खन्ना दूसरे, प्रणित मोरे तीसरे, अमल मलिक चौथे और तान्या मित्तल पांचवें स्थान पर हैं। मालती चाहर इस समय बॉटम पर हैं और मिड-वीक एविक्शन में बाहर होने की संभावना है।
दर्शकों और फैंस की प्रतिक्रिया
अमल मलिक के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं। वहीं अन्य कंटेस्टेंट्स के समर्थक अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए चिंतित दिख रहे हैं।
विश्लेषण
बिग बॉस में विजेता का फैसला कंटेस्टेंट के प्रदर्शन, दर्शकों की वोटिंग और शो में उनकी लोकप्रियता पर निर्भर करता है। सोशल मीडिया पर टोटका चर्चा का विषय जरूर बन गया है, लेकिन असली परिणाम 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले में ही सामने आएगा।
आगे की स्थिति
मिड-वीक एविक्शन और टॉप-5 की घोषणा के बाद शो का रोमांच और बढ़ जाएगा। फैंस के बीच टोटके और संयोग से जुड़े कयास इस उत्सुकता को और तेज कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या अमल मलिक इस सीजन की ट्रॉफी जीतेंगे या किसी अन्य कंटेस्टेंट का पलड़ा भारी साबित होगा।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
