- Hindi News
- बालीवुड
- मुंबई में MCOCA का भव्य प्रीमियर | 22 जनवरी से KableOne OTT पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग
मुंबई में MCOCA का भव्य प्रीमियर | 22 जनवरी से KableOne OTT पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग
मुंबई।
KableOne OTT ने अपनी आगामी क्राइम ड्रामा फिल्म ‘MCOCA’ के भव्य मुंबई प्रीमियर के साथ डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। फिल्म के आधिकारिक और प्रभावशाली ट्रेलर के रिलीज़ होते ही यह दर्शकों और मीडिया के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुकी है।
फिल्म 22 जनवरी 2026 से KableOne OTT पर एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम की जाएगी। खास बात यह है कि MCOCA अंग्रेज़ी, हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, स्पैनिश, अरबी, चीनी, फ्रेंच और रूसी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे यह एक ग्लोबल डिजिटल रिलीज़ बन जाती है।
कानून से प्रेरित, अपराध की स्याह दुनिया की कहानी
MCOCA का पूरा नाम महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज़्ड क्राइम एक्ट है, जो संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिए बनाया गया एक सशक्त कानून है। यही कानून फिल्म की डार्क और हार्ड-हिटिंग कहानी की बुनियाद है।
फिल्म अपराध की उस कड़वी हकीकत को उजागर करती है, जहां सत्ता, कानून और अस्तित्व के बीच टकराव होता है। यह कहानी संगठित अपराध की दुनिया के भीतर झांकते हुए उसके वास्तविक और भयावह पहलुओं को सामने लाती है।
लेखन-निर्देशन और निर्माण
फिल्म का लेखन व निर्देशन क़ुर्बान ने किया है।
निर्माता हैं — सुमीत सिंह, लाड़ी ढिल्लों और दिलप्रीत चहल।
MCOCA वास्तविक कानूनों और उनके वास्तविक प्रभावों से प्रेरित एक रॉ और यथार्थवादी क्राइम ड्रामा प्रस्तुत करती है।
दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में कलाकारों की एक मजबूत टोली नजर आएगी, जिनमें प्रमुख रूप से —
अनुराज चाहल, बलविंदर बुलेट, परदीप चीमा, कुल सिद्धू, लवनीत कौर, करमजीत बराड़, विनोद कुमार बलिवाल, दलजीत डाली, अरुण कुमार, राजविंदर समराला, राज जोशी, राजेश कंबोज, चरणप्रीत मान, विशाल सिंह देओत, एच.ए. अरोड़ा, रणजोध ढिल्लों, विनीत अत्री, कमलजीत कौर, प्रियांशु सोलंकी, भिंदर जवंधा, हरमीत भुल्लर, सैंडी शर्मा, सुखबीर झल्लियां, जस्सी सग्गू, रुपिंदर कोरपाली और हर फरीद शामिल हैं।
ये सभी कलाकार अपनी प्रभावशाली अदाकारी से फिल्म को और भी सशक्त बनाते हैं।
म्यूज़िक, प्रेज़ेंटेशन और टेक्निकल टीम
फिल्म को Saga Music के म्यूज़िक लेबल और Unisys InfoSolutions की डिजिटल पार्टनरशिप के साथ प्रस्तुत किया गया है।
प्रोडक्शन बैनर हैं — KableOne, Saga Studios, Goldkey Motion Pictures, Thirty Records और Saya Films।
फिल्म की पब्लिसिटी डिज़ाइन और पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य Filmyboys और Yogesh द्वारा किया गया है।
मुंबई प्रीमियर में जबरदस्त रिस्पॉन्स
मुंबई प्रीमियर में फिल्म को दर्शकों और इंडस्ट्री से बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। MCOCA को एक रॉ, ग्रिपिंग और हार्ड-हिटिंग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस बताया जा रहा है, जो संगठित अपराध की कठोर सच्चाइयों को बिना लाग-लपेट के सामने लाता है।
“Stories from Punjab for the World” के विज़न पर KableOne
KableOne OTT लगातार पंजाबी डिजिटल कंटेंट की सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए समाज, भावना, संघर्ष और संस्कृति से जुड़ी कहानियां पेश कर रहा है।
अपने मूल मंत्र “Stories from Punjab for the World” के तहत प्लेटफॉर्म मल्टी-लैंग्वेज कंटेंट के ज़रिए वैश्विक दर्शकों तक प्रभावशाली कहानियां पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
MCOCA | 22 जनवरी से स्ट्रीमिंग | केवल KableOne OTT पर
.....................................................................................................................
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
