- Hindi News
- बालीवुड
- गोवा वेकेशन की तस्वीरों से छाईं ईशा मालवीय, रॉकी जायसवाल के कमेंट ने बटोरी सुर्खियां
गोवा वेकेशन की तस्वीरों से छाईं ईशा मालवीय, रॉकी जायसवाल के कमेंट ने बटोरी सुर्खियां
बॉलीवुड न्यूज
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें, सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन बने चर्चा का विषय
टीवी और रियलिटी शो की चर्चित अभिनेत्री ईशा मालवीय एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है उनका गोवा वेकेशन और उससे जुड़ी तस्वीरें, जिन्हें उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। तस्वीरों में ईशा का स्टाइलिश अंदाज़ और पोज़िंग फैंस को खासा पसंद आ रहा है। हालांकि, इन तस्वीरों पर हिना खान के पति और टीवी प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल का एक हल्का-फुल्का कमेंट भी सुर्खियों में आ गया है।
ईशा मालवीय ने गुरुवार को गोवा से अपनी छह तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह सफेद रंग के ऑफ-शोल्डर आउटफिट में समुद्र किनारे और होटल परिसर में पोज़ देती नज़र आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में वह खड़ी दिखती हैं, तो कुछ में उनका बैठने का अंदाज़ लोगों का ध्यान खींच रहा है। इन तस्वीरों के साथ ईशा ने कैप्शन में लिखा—“कैप्शन प्लीज़”, जिसके बाद कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
तस्वीरें पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में वायरल हो गईं। महज़ 18 घंटे के भीतर इन्हें करीब दो लाख लाइक्स मिले। मनोरंजन जगत से जुड़े कई नामी चेहरे, जिनमें जन्नत जुबैर और अली गोनी शामिल हैं, ने भी इन तस्वीरों को लाइक किया।
रॉकी जायसवाल का कमेंट क्यों बना चर्चा में
तस्वीरों पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा रॉकी जायसवाल के कमेंट ने। उन्होंने ईशा के बैठने के अंदाज़ पर मज़ाकिया लहज़े में लिखा—“बैक रेस्ट लेकर बैठो दीदी।” यह कमेंट देखते ही देखते सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया। कई लोगों ने इसे हल्का-फुल्का मज़ाक बताया, तो कुछ ने इसे सेलेब फ्रेंडली बैंटर के तौर पर लिया।
फैंस के रिएक्शन और सोशल मीडिया ट्रेंड
ईशा के फैंस ने भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने उन्हें “डीवा” कहा, तो किसी ने उनके लुक की तुलना फिल्मी अभिनेत्रियों से की। कुछ यूजर्स ने ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में उनके प्रदर्शन की तारीफ की, जबकि कुछ ने मज़ाकिया अंदाज़ में एल्विश यादव का नाम लेकर चुटकी ली।
ईशा मालवीय फिलहाल टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में नजर आ रही हैं, जहां उनकी जोड़ी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के साथ दर्शकों को पसंद आ रही है।
--------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
