- Hindi News
- बालीवुड
- लाल बाग में जॉय गुरूमा करिश्मा शेट्टी ने शिव संघ परिवार संग लिया आशीर्वाद
लाल बाग में जॉय गुरूमा करिश्मा शेट्टी ने शिव संघ परिवार संग लिया आशीर्वाद
Bollywood NEWS

मुंबई के लाल बाग में शुक्रवार को आध्यात्मिक प्रेमियों के लिए खास पल देखने को मिला। प्रसिद्ध आध्यात्मिक मार्गदर्शक जॉय गुरूमा करिश्मा शेट्टी अपने शिव संघ परिवार के साथ पावन स्थल पर विशेष पूजा-अर्चना करने पहुँचीं।
इस अवसर पर लाल बाग के मुख्य ट्रस्टी मामा ने जॉय गुरूमा का पारंपरिक स्वागत किया और उनके योगदान को सम्मानित किया। गुरूमा ने भगवान गणेश के चरणों में अपनी प्रार्थना अर्पित करते हुए अनुयायियों और समाज के कल्याण के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
पूरे लाल बाग परिसर में मंत्रोच्चार, दीप प्रज्वलन और भक्ति की मधुर गूंज रही। भक्तों का मानना है कि जॉय गुरूमा की उपस्थिति से स्थान की सकारात्मक ऊर्जा कई गुना बढ़ जाती है और उनके आशीर्वाद से जीवन में नई ऊर्जा और खुशहाली आती है।
जॉय गुरूमा करिश्मा शेट्टी ने हमेशा यह संदेश दिया है कि सच्ची समृद्धि केवल भौतिक साधनों में नहीं, बल्कि विश्वास, आत्म-उपचार और सामूहिक भक्ति में निहित है। उनका शिव संघ परिवार लोगों को भक्ति और आस्था के मार्ग पर निरंतर प्रेरित कर रहा है।
लाल बाग ट्रस्टी द्वारा सम्मानित किए जाने को जॉय गुरूमा की आध्यात्मिक पहचान और उनके प्रेरणादायक मार्गदर्शन का प्रतीक माना जा रहा है। इस दिन भक्तों के लिए भक्ति और आशीर्वाद का अद्भुत संगम देखने को मिला।
#JoyGuruma #KarishmaShetty #Lalbaug #GanpatiBlessings #ShivSanghParivar #SpiritualJourney #DivineBlessings #Bhakti #Positivity #SpiritualIndia #GaneshUtsav #MumbaiEvents #BlessingsOfGuru #Devotion
.............................................................................................................................
वाहट्सएप्प चैनल से जुड़ने के लिए लिंक पर
क्लिक करके फॉलो कीजिये,
या फिर QR कोड स्कैन कर जुड़िये।।
https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V