- Hindi News
- बालीवुड
- राजपाल यादव ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया मंत्र, खुद को कहा,कृष्ण का मनसुखा...
राजपाल यादव ने प्रेमानंद महाराज को सुनाया मंत्र, खुद को कहा,कृष्ण का मनसुखा...
bollywood
वृंदावन में हुई मुलाकात में अभिनेता ने ठहाके लगाकर साझा किया अनुभव, लिया आशीर्वाद
वृंदावन,बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने हाल ही में वृंदावन जाकर प्रेमानंद महाराज से भेंट की। इस दौरान राजपाल ने महाराज को मंत्र सुनाया और अपने अनुभव साझा करते हुए खुद को "श्रीकृष्ण का मनसुखा" बताया। महाराज इस पर ठहाके लगाकर हंस पड़े।
मुलाकात के दौरान राजपाल यादव ने महाराज के चरणों में झुककर प्रणाम किया और कहा, "आज ठीक हूं। मैं बहुत कुछ बोलना चाहता था, लेकिन अब कुछ आ ही नहीं रहा है। एक पागलपन जैसी गलतफहमी मानकर बैठ गए कि द्वापर हुआ है, कृष्णा जी हुए हैं, सब ग्वाला हुए हैं और मुझे लगता है मनसुखा मैं ही था।" प्रेमानंद महाराज ने इस पर हंसते हुए कहा, "ये जरूर रखना। पूरे भारत को हंसाने वाले आप हो, बिल्कुल रखना।"
राजपाल यादव ने अपनी याद की हुई मंत्र पंक्तियाँ भी महाराज को सुनाईं। महाराज ने उन्हें नामजप करने का निर्देश दिया। इस अनुभव के बारे में राजपाल यादव ने कहा कि उनके जीवन का यह क्षण अत्यंत धन्य और प्रेरणादायक रहा।
प्रेमानंद महाराज वृंदावन के प्रमुख आध्यात्मिक गुरु हैं, जिनके भक्तों में आम लोग और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों शामिल हैं। उनके दर्शन और आशीर्वाद के लिए लोग लगातार आते रहते हैं। राजपाल यादव, जो हास्य और कॉमेडी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध हैं, इस मुलाकात में अपने मनोरंजन के अंदाज और आध्यात्मिक अनुभव दोनों साझा करने में सफल रहे।
राजपाल यादव की यह मुलाकात केवल आशीर्वाद लेने तक सीमित नहीं रही। उन्होंने अपने हास्य और मंत्र जाप से आध्यात्मिक वातावरण में हल्का-फुल्का मनोरंजन भी जोड़ा। ऐसे पल भक्तों के लिए प्रेरक और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं।
राजपाल यादव की अगली फिल्म "वेलकम टू द जंगल" के तीसरे भाग में दिखाई देने की संभावना है। इससे पहले वे 2024 में रिलीज़ हुई एक्शन थ्रिलर 'बेबी जॉन' में नजर आए थे।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
