- Hindi News
- बालीवुड
- ‘बैटल ऑफ गलवान’ के देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ की पहली झलक जारी
‘बैटल ऑफ गलवान’ के देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ की पहली झलक जारी
बालीवुड न्यूज़
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर साझा किया टीजर, बिगुल की गूंज और तिरंगे के दृश्य से बढ़ा फिल्म का उत्साह
आगामी हिंदी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ से जुड़ा पहला म्यूजिकल टीजर शुक्रवार को सामने आया, जिसने देशभक्ति की भावना को नई ऊर्जा दी है। फिल्म के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का 19 सेकेंड का टीजर अभिनेता सलमान खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।
टीजर की शुरुआत सेना के बिगुल की गंभीर और गूंजती हुई आवाज से होती है। इसके बाद स्क्रीन पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज पूरे गर्व और मजबूती के साथ लहराता नजर आता है। किसी भी संवाद या चेहरे को दिखाए बिना, यह टीजर केवल ध्वनि और प्रतीकों के जरिए फिल्म के भावनात्मक स्वर को स्थापित करता है। इस छोटे से वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म राष्ट्र, बलिदान और सैनिकों के साहस को केंद्र में रखेगी।
कब रिलीज होगा पूरा गाना
फिल्म से जुड़े निर्माताओं के अनुसार, गाना ‘मातृभूमि’ 24 जनवरी को पूरी तरह रिलीज किया जाएगा। इसे गणतंत्र दिवस से ठीक दो दिन पहले लॉन्च किया जा रहा है, जिससे इसके देशभक्ति संदेश को और मजबूती मिले। संगीतकार हिमेश रेशमिया ने इस गीत को संगीतबद्ध किया है, जबकि इसके बोल समीर अंजान ने लिखे हैं। गीत को आवाज दी है अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने, जो पहले भी कई भावनात्मक और देशभक्ति गीतों में श्रोताओं की पसंद बन चुके हैं।
फिल्म और किरदार की पृष्ठभूमि
‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 में गलवान घाटी में हुई वास्तविक सैन्य झड़प से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म में सलमान खान कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो उस संघर्ष में शहीद हुए थे। यह किरदार सलमान के करियर के सबसे गंभीर और चुनौतीपूर्ण रोल्स में से एक माना जा रहा है।
फिल्म का पहला टीजर पहले ही 27 दिसंबर को रिलीज किया जा चुका है, जिसमें ऊंचे पहाड़ों, कठिन हालात और सैन्य अनुशासन की झलक देखने को मिली थी। अब पहले गाने के टीजर ने फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है।
रिलीज डेट और कास्ट
‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में कई नए कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिजिकल तैयारी पर सलमान का बयान
पिछले साल एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि यह फिल्म शारीरिक रूप से उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही है। उन्होंने कहा था कि उम्र के साथ ऐसे रोल और कठिन हो जाते हैं और इसके लिए उन्हें ज्यादा ट्रेनिंग करनी पड़ती है। लद्दाख की ऊंचाई, ठंड और दुर्गम इलाकों में शूटिंग इस फिल्म का अहम हिस्सा रही है, जिसने उनके लिए इस प्रोजेक्ट को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया।
अब दर्शकों की नजर 24 जनवरी को रिलीज होने वाले पूरे गाने पर टिकी है। माना जा रहा है कि ‘मातृभूमि’ फिल्म के भावनात्मक आधार को मजबूत करेगा और फिल्म की कहानी के स्वर को स्पष्ट रूप से सामने रखेगा।
-------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
