- Hindi News
- बालीवुड
- चीटिंग बयान पर ट्विंकल खन्ना ने दी सफाई: कहा, ‘बस मजाक था’; फिजिकल चीटिंग को सही बताया था अपने शो मे...
चीटिंग बयान पर ट्विंकल खन्ना ने दी सफाई: कहा, ‘बस मजाक था’; फिजिकल चीटिंग को सही बताया था अपने शो में
Digital Desk
लगभग एक महीने पहले, ट्विंकल खन्ना ने अपने टॉक शो में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और चीटिंग को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। अब ट्विंकल ने ‘रात गई, बात गई’ वाले अपने कॉमेंट पर सफाई दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका यह कॉमेंट मजाक के तौर पर था, इसे गंभीर बहस का हिस्सा नहीं माना जाना चाहिए।
ट्विंकल ने कहा, "अगर शो में वास्तव में मोनोगैमी (एक ही पार्टनर के साथ रहने) पर गंभीर चर्चा होती, तो मैं उस विषय को इतिहास और समाजशास्त्र के संदर्भ में बताती। जैसे कि कैसे मोनोगैमी खानाबदोश जीवन से खेती की ओर बदलाव के समय विकसित हुई और समाज को एकजुट करने में मदद की। लेकिन मेरा वह कॉमेंट सिर्फ मजाक के रूप में था।"
यह एपिसोड अक्टूबर में ट्विंकल और काजोल के शो में हुआ था, जिसमें जाह्नवी कपूर और करण जौहर भी गेस्ट थे। शो के एक सेगमेंट में होस्ट ने पूछा कि इमोशनल चीटिंग और फिजिकल चीटिंग में कौन ज्यादा बुरा है।
करण जौहर, काजोल और ट्विंकल का मानना था कि फिजिकल चीटिंग को नजरअंदाज किया जा सकता है, जबकि जाह्नवी ने कहा कि उनके लिए यह एक बड़ा झटका होगा। इसी दौरान ट्विंकल ने कहा था कि समय के साथ लोग ऐसी घटनाओं को भूल सकते हैं और उन्होंने उदाहरण के तौर पर ‘रात गई, बात गई’ कहावत का इस्तेमाल किया।
