- Hindi News
- बिजनेस
- शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद फ्लैट क्लोजिंग: सेंसेक्स 12 अंक बढ़कर 84,478 पर, निफ्टी 3 अंक चढ़ा;...
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बाद फ्लैट क्लोजिंग: सेंसेक्स 12 अंक बढ़कर 84,478 पर, निफ्टी 3 अंक चढ़ा; FMCG और IT सेक्टर में गिरावट
Business
विदेशी निवेशकों ने नवंबर में अब तक ₹8,300 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने ₹29,798 करोड़ की की नेट खरीदारी; एशियन मार्केट्स में मिला-जुला रुख रहा
हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 13 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती बढ़त के बाद बाजार सुस्त पड़ा और अंत में फ्लैट कारोबार के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 12 अंक की मामूली बढ़त के साथ 84,478 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 3 अंक की हल्की तेजी के साथ 25,879.15 पर क्लोज हुआ।
कारोबार के दौरान निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, कुछ चुनिंदा स्टॉक्स में तेजी रही, जिसने बाजार को बड़ी गिरावट से बचा लिया।
टाटा, जोमैटो और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट
आज के कारोबार में टाटा कमर्शियल व्हीकल (TMCV), जोमैटो और इंफोसिस जैसे दिग्गज शेयरों में 4% तक की गिरावट आई। वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, ICICI बैंक और पावरग्रिड के शेयरों में 3.8% तक की बढ़त देखने को मिली।
FMCG, IT और ऑटो सेक्टर ने बाजार पर दबाव बनाया, जिससे व्यापक स्तर पर इंडेक्स सीमित दायरे में घूमता रहा।
विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली, घरेलू निवेशकों ने दिखाई मजबूती
नवंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशक (FII) भारतीय शेयर बाजार से लगातार पूंजी निकाल रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने अब तक ₹8,300.76 करोड़ के शेयर बेचे हैं। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने इस दौरान ₹29,798.79 करोड़ की नेट खरीदारी की है।
विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू निवेशकों की मजबूत भागीदारी ने विदेशी बिकवाली के असर को काफी हद तक संतुलित किया है।
ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला।
जापान का निक्केई इंडेक्स 0.43% बढ़कर 51,281 पर बंद हुआ।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.49% बढ़कर 4,170 पर क्लोज हुआ।
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.56% की बढ़त के साथ 27,073 पर बंद हुआ।
चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.73% की तेजी के साथ 4,029 पर क्लोज हुआ।
वहीं, 12 नवंबर को अमेरिकी बाजारों में मिश्रित प्रदर्शन रहा —
डाउ जोन्स 0.68% बढ़कर 48,255 पर, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 0.26% गिरकर बंद हुआ। S&P 500 मामूली 0.06% की तेजी के साथ क्लोज हुआ।
निवेशकों की नजर अब महंगाई और नीतिगत संकेतों पर
मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक अब महंगाई दर, वैश्विक ब्याज दरों, और अमेरिकी अर्थव्यवस्था से जुड़े आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं।
निकट भविष्य में बाजार संकीर्ण दायरे में सीमित उतार-चढ़ाव के साथ चल सकता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए
