- Hindi News
- बिजनेस
- UPI पेमेंट पर अब ₹7,500 तक कैशबैक, Kiwi App और RuPay क्रेडिट कार्ड ने बनाया हर खर्च लाभकारी
UPI पेमेंट पर अब ₹7,500 तक कैशबैक, Kiwi App और RuPay क्रेडिट कार्ड ने बनाया हर खर्च लाभकारी
Business News
Kiwi App के जरिए RuPay कार्ड को UPI से जोड़कर मिल रहा रियल कैशबैक, EMI और पे-लेटर की सुविधा, डिजिटल पेमेंट हुआ और स्मार्ट
भारत में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का उपयोग अब सिर्फ आसान नहीं, बल्कि फायदेमंद भी हो गया है। Kiwi App और RuPay क्रेडिट कार्ड के सहयोग से यूजर्स अब रोजमर्रा के खर्च पर कैशबैक, EMI और पे-लेटर जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। रोजमर्रा की छोटी और बड़ी खरीदारी पर भी ये सुविधा लागू है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करने की सुविधा दी है। इससे अब लोग सेविंग अकाउंट की बजाय क्रेडिट कार्ड से सीधे पेमेंट कर सकते हैं। इस बदलाव से डिजिटल ट्रांजैक्शन अधिक फ्लेक्सिबल और लाभदायक हुआ है।
Kiwi App का सिस्टम सरल है। बस RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से जोड़ना है और पेमेंट शुरू कर देना है। हर ट्रांजैक्शन पर न्यूनतम 1.5% कैशबैक मिलता है। Neon मेंबरशिप के साथ सालाना ₹1,50,000 खर्च पर ₹7,500 तक कैशबैक, तीन एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसी सुविधाएं केवल ₹999 + GST में मिलती हैं।
चाय की दुकान हो, सब्जीवाला हो, सैलून, मेडिकल स्टोर या बड़े ब्रांड्स और शो-रूम – हर जगह UPI पेमेंट पर कैशबैक और फ्यूल सरचार्ज वेवर जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ₹50 से ₹4,000 के खर्च पर 1% फ्यूल सरचार्ज भी बचाया जा सकता है।
Kiwi App RuPay कार्ड के जरिए UPI खर्च को EMI में बदलने की सुविधा देता है। पे-लेटर के विकल्प से बैंक बैलेंस पर तुरंत असर डाले बिना खरीदारी की जा सकती है। इससे वित्तीय योजना और खर्च का प्रबंधन आसान होता है।
इस पहल से करोड़ों यूजर्स फॉर्मल क्रेडिट सिस्टम से जुड़ रहे हैं। Kiwi App न केवल रिवॉर्ड्स देती है, बल्कि उपयोगकर्ताओं को स्मार्ट फाइनेंस मैनेजमेंट के तरीके भी सिखाती है। UPI की सादगी और क्रेडिट कार्ड की ताकत मिलकर डिजिटल इंडिया को मजबूत बना रही हैं।
Kiwi App का RuPay डिजिटल क्रेडिट कार्ड किसी कूपन, पॉइंट्स या जटिल शर्तों के बिना सीधे बैंक अकाउंट में कैशबैक देता है। कार्ड लाइफटाइम फ्री है और कोई वार्षिक शुल्क या जॉइनिंग फीस नहीं। यह सुविधा डिजिटल पेमेंट को अधिक लाभदायक और भरोसेमंद बनाती है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
