- Hindi News
- लाइफ स्टाइल
- घर पर बनाएँ वायरल बीटरूट लिप बाम — होंठ होंगे गुलाबी और नरम
घर पर बनाएँ वायरल बीटरूट लिप बाम — होंठ होंगे गुलाबी और नरम
Lifestyle
“रोज़मर्रा की लिपस्टिक को छोड़ें, ये प्राकृतिक बाम होगी बेहतर
होंठों की देखभाल हर मौसम में ज़रूरी है — चाहे सर्दी हो या गर्मी, होंठ फटने और काले पड़ने का डर हमेशा बना रहता है। बाज़ार में मिलने वाले लिप बाम या लिपस्टिक — शुरुआत में होंठों को सुडौल बना देते हैं, लेकिन कई बार इनके इस्तेमाल से होंठ सूखे, काले या बेजान दिखने लगते हैं। ऐसे में एक होम‑मेड लिप बाम (घर पर बना लिप बाम) आपके लिए एक सरल और प्राकृतिक विकल्प हो सकता है — जो होंठों को प्राकृतिक रूप से नरम और गुलाबी बनाए रखे।
अगर आपकी नानी‑दादी ने कभी ऐसा लिप बाम इस्तेमाल किया होगा, तो अब आप भी उसी रेसिपी को आधुनिक तरीके से आज़मा सकती हैं। आइए जानें ये घरेलू लिप बाम और उसे बनाने का तरीका — जो होठों की देखभाल के लिए मददगार है।
लिप बाम बनाने के लिए जरूरी
बीटरुट (चुकंदर) का रस 2 चम्मच
कॉकोनट ऑइल
वैसलीन 2 चम्मच
विटामिन E 2 कैप्सूल
बनाने की विधि
बीटरुट को अच्छी तरह धोकर उसे छील लें। उसके बाद उसका रस निकाल लें।साथ ही वैसलीन को गर्म करके पिलघा लें। इसके बाद उसमें कॉकोनट तेल मिलाए। उसमें विटामिन E कैप्सूल मिलाए। सभी चीजों को मिलाकर थोड़ा गुनगुना कर लें।और फिर इस को थोड़ी देर फ्रिज में रख दें ठंड़ा होने के लिए लो तैयार है आपकी होम मेड लिप बाम।
