- Hindi News
- देश विदेश
- दिल्ली–पुणे इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, टॉयलेट में मिला हाथ से लिखा नोट
दिल्ली–पुणे इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, टॉयलेट में मिला हाथ से लिखा नोट
नेशनल न्यूज
पुणे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद आइसोलेशन बे में खड़ा किया गया विमान, जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला; पांच दिन में दूसरी ऐसी घटना
दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2608 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। पुणे एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद विमान को तुरंत आइसोलेशन पार्किंग में ले जाया गया और सुरक्षा एजेंसियों ने सघन जांच की। जांच पूरी होने पर किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद फ्लाइट को दोबारा संचालन की अनुमति दे दी गई।
अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट का निर्धारित लैंडिंग समय शाम 8:40 बजे था, लेकिन विमान 9:24 बजे पुणे एयरपोर्ट पर उतरा। लैंडिंग के कुछ ही मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को बम की धमकी से जुड़ी सूचना मिली, जिसे एप्रन कंट्रोल और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किया गया। इसके तुरंत बाद तय सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को मुख्य टर्मिनल से दूर आइसोलेशन बे में खड़ा कराया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विमान के टॉयलेट में टिशू पेपर पर हाथ से लिखा एक नोट मिला था, जिसमें फ्लाइट में बम होने की बात लिखी गई थी। यह जानकारी मिलते ही बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS), सीआईएसएफ, एयरपोर्ट सुरक्षा और स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतारा गया और किसी तरह की अफरातफरी की स्थिति नहीं बनने दी गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान, यात्रियों के सामान और कार्गो की चरणबद्ध तरीके से पूरी तलाशी ली गई। जांच में कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। इंडिगो एयरलाइंस ने भी एक बयान जारी कर पुष्टि की कि सभी मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया गया और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रही।
यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब देश में विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले पांच दिनों में यह दूसरी घटना है, जिसमें टॉयलेट के अंदर लिखे नोट के जरिए धमकी दी गई। इससे पहले 18 जनवरी को दिल्ली से बागडोगरा जा रही फ्लाइट को लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। उस मामले में भी जांच के बाद धमकी फर्जी पाई गई थी।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में एक ही सप्ताह के भीतर 90 से अधिक विमानों को बम की धमकी मिली थी, जिससे एयरलाइंस और एयरपोर्ट संचालन पर भारी असर पड़ा था। विशेषज्ञों के मुताबिक, हर ऐसी धमकी के बाद इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू करना अनिवार्य होता है, जिसमें विमान को डायवर्ट करना, यात्रियों की जांच, सुरक्षा बलों की तैनाती और संचालन में देरी शामिल है। इससे एयरलाइंस को करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है।
फिलहाल पुणे एयरपोर्ट की इस घटना में किसी प्रकार का खतरा नहीं पाया गया है, लेकिन जांच एजेंसियां नोट लिखने वाले व्यक्ति की पहचान और मकसद का पता लगाने में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
