- Hindi News
- देश विदेश
- EMIAC Technologies की CEO दिव्या गंडोत्रा को उत्तराखंड में दो राष्ट्रीय सम्मान, डिजिटल मार्केटिंग मे...
EMIAC Technologies की CEO दिव्या गंडोत्रा को उत्तराखंड में दो राष्ट्रीय सम्मान, डिजिटल मार्केटिंग में उत्कृष्ट योगदान की मिली पहचान
डिजिटल डेस्क
देहरादून में आयोजित समारोह में राज्यपाल और कृषि मंत्री ने EMIAC Technologies को SEO और PR क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए किया सम्मानित
डिजिटल मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशंस के क्षेत्र में सक्रिय जयपुर स्थित EMIAC (EMIAC) Technologies ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दिव्या गंडोत्रा को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ये सम्मान उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी द्वारा प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में EMIAC Technologies को बीमा क्षेत्र में प्रभावी डिजिटल रणनीति के लिए “Best Auto Insurance SEO Campaign Agency” के पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान Acko Auto Insurance के लिए चलाए गए सफल SEO अभियान के आधार पर दिया गया, जिसने ऑनलाइन विजिबिलिटी, ऑर्गेनिक ट्रैफिक और ब्रांड एंगेजमेंट के स्तर पर उल्लेखनीय परिणाम दर्ज किए। यह पुरस्कार राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने प्रदान किया।
इसके अलावा, EMIAC Technologies को कॉस्मेटिक ब्रांड FOXTALE Cosmetics के लिए की गई पीआर और प्रमोशनल गतिविधियों के लिए “One of the Best PR Agency” के खिताब से भी सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तराखंड सरकार के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदान किया। निर्णायक मंडल के अनुसार, कंपनी ने ब्रांड पोजिशनिंग, मीडिया मैनेजमेंट और प्रभावशाली कम्युनिकेशन रणनीति के जरिए उपभोक्ताओं के बीच ब्रांड की विश्वसनीयता को मजबूत किया।

सम्मान प्राप्त करने के बाद CEO दिव्या गंडोत्रा ने कहा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरी EMIAC टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने हमेशा डेटा-आधारित रणनीति, रचनात्मक सोच और क्लाइंट की जरूरतों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया है। उनके अनुसार, डिजिटल मार्केटिंग और पीआर अब केवल प्रचार का माध्यम नहीं, बल्कि ब्रांड की विश्वसनीयता और दीर्घकालिक पहचान का आधार बन चुके हैं।
उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि यह सम्मान भारतीय डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में उभरती एजेंसियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है। EMIAC Technologies जैसे संस्थान यह दिखा रहे हैं कि सीमित संसाधनों के बावजूद नवाचार और रणनीतिक योजना के जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के लिए प्रभावी परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।
EMIAC Technologies वर्तमान में SEO, परफॉर्मेंस मार्केटिंग, ब्रांड PR, ऑनलाइन रेपुटेशन मैनेजमेंट और डिजिटल स्ट्रैटेजी जैसी सेवाएं प्रदान कर रही है। कंपनी का दावा है कि आने वाले समय में वह नए सेक्टर्स में भी अपनी सेवाओं का विस्तार करेगी।
इन सम्मानों के साथ EMIAC Technologies ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह भारत के डिजिटल मार्केटिंग और पीआर उद्योग में एक भरोसेमंद और अग्रणी नाम के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर चुकी है।
--------------------------------
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
