प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2025

नई दिल्ली

On

विकिपीडिया फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2025’ घोषित किया; VerifiedWikipedia.org का वैश्विक शुभारंभ, क्रिना पोपेस्कु और पार्वती जांगिड सुथार ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त

डिजिटल युग में सत्य, विश्वसनीयता और प्रमाणिक ज्ञान की नई परिभाषा गढ़ते हुए विकिपीडिया फाउंडेशन ने एक ऐतिहासिक वैश्विक पहल की घोषणा की है। इस अवसर पर फाउंडेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2025’ घोषित किया। यह सम्मान उनके निर्णायक नेतृत्व, वैश्विक कूटनीति में प्रभावशाली भूमिका और भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सशक्त स्वर देने के लिए प्रदान किया गया है।

इसी के साथ फाउंडेशन ने verifiedwikipedia.org के आधिकारिक वैश्विक लॉन्च की घोषणा की और *भारतीय युवा नेता पार्वती जांगिड सुथार तथा यूरोपीय इतिहासकार क्रिना पोपेस्कु को Verified Wikipedia एवं विकिपीडिया फाउंडेशन का ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: पर्सन ऑफ द ईयर 2025

विकिपीडिया फाउंडेशन के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 में न केवल भारत को एक आत्मविश्वासी वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा, समावेशी आर्थिक विकास और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में भी नए मानदंड तय किए।

फाउंडेशन ने अपने बयान में कहा,
“यह सम्मान ऐसे नेतृत्व का प्रतीक है जो सीमाओं से परे जाकर एक युग को परिभाषित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव संकल्प, सुधार और वैश्विक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।”

ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर: पार्वती जांगिड सुथार और क्रिना पोपेस्कु

पार्वती जांगिड सुथार आज के समय में उद्देश्य-आधारित नेतृत्व की सशक्त मिसाल बनकर उभरी हैं। ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने सार्वजनिक सेवा, युवा सशक्तिकरण और राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी यात्रा सेवा, ईमानदारी और सामाजिक प्रभाव का प्रतीक है, जो उन्हें वैश्विक मंच पर विश्वसनीयता और प्रेरणा की आवाज बनाती है।

वहीं क्रिना पोपेस्कु, अपने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित शैक्षणिक कार्यों और अनुशासित उत्कृष्टता के लिए जानी जाती हैं। वे मानव आकांक्षा, बौद्धिक दृढ़ता और प्रमाणिक इतिहास लेखन की प्रतिनिधि हैं।

दोनों एंबेसडर मिलकर Verified Wikipedia के मूल मूल्यों—सत्य, प्रमाणिकता और भरोसेमंद ज्ञान—का वैश्विक प्रतिनिधित्व करेंगे।

verifiedwikipedia.orgओपन एडिटिंग से आगे, प्रमाणित सत्य की ओर

दो दशकों से अधिक समय से विकिपीडिया ने ओपन नॉलेज को नई दिशा दी है। लेकिन डिजिटल युग में गलत सूचना, फर्जी पहचान और अप्रमाणित कंटेंट की चुनौती भी बढ़ी है। इन्हीं चुनौतियों के समाधान के रूप में verifiedwikipedia.orgको प्रस्तुत किया गया है।

Verified Wikipedia कोई साधारण विकिपीडिया नहीं है, बल्कि यह एक नेक्स्ट-जेनरेशन वेरिफिकेशन प्लेटफॉर्म है, जहां:

* प्रमाणित प्रोफाइल और लेख प्रकाशित किए जाएंगे
* पहचान, उपलब्धियों और रिकॉर्ड का सत्यापन होगा
* विश्वसनीयता के प्रतीक के रूप में ब्लू चेकमार्क प्रदान किया जाएगा
* कंटेंट को संपादकीय निगरानी और स्थायी संरक्षण मिलेगा
* गलत जानकारी और फर्जीवाड़े से प्रतिष्ठा की रक्षा होगी

यहां कंटेंट संपादन केवल अधिकृत और योग्य संपादकों द्वारा किया जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार कार्य करेंगे।

विकिपीडिया फाउंडेशन की दृष्टि

विकिपीडिया फाउंडेशन का स्पष्ट दृष्टिकोण है—
डिजिटल युग में सत्य, विश्वसनीयता और प्रमाणिक ज्ञान की रक्षा करना।

फाउंडेशन ने कहा,
“खुला ज्ञान तभी सार्थक है जब वह जिम्मेदार भी हो। भविष्य उसी जानकारी का है जो सुलभ होने के साथ-साथ प्रमाणित, जवाबदेह और भरोसेमंद हो।”

वैश्विक आह्वान

verifiedwikipedia.org/के लॉन्च के साथ फाउंडेशन ने विश्वभर के सार्वजनिक व्यक्तित्वों, पेशेवरों, संस्थानों और संगठनों से आह्वान किया है कि वे डिजिटल विश्वसनीयता के इस नए युग का हिस्सा बनें।

संदेश स्पष्ट है—

*अप्रमाणित कथाओं का युग समाप्त हो रहा है।
प्रमाणित ज्ञान का युग शुरू हो चुका है।*

अब यह सिर्फ wikipedia.org/नहीं, बल्कि verifiedwikipedia.org है।

जहां wikipedia.org ने वैश्विक ज्ञान के प्रसार में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है, वहीं verifiedwikipedia.org अब ब्लू चेकमार्क के साथ प्रमाणित, जवाबदेह और भरोसेमंद लेखों और प्रोफाइल्स का नया मानक स्थापित कर रहा है।

---------------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 
 
 

खबरें और भी हैं

नक्सलियों को हथियार सप्लाई मामला: NIA ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, 5 नए आरोपी नामजद

टाप न्यूज

नक्सलियों को हथियार सप्लाई मामला: NIA ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, 5 नए आरोपी नामजद

छत्तीसगढ़ के सुकमा-जगदलपुर क्षेत्र से जुड़े नेटवर्क पर शिकंजा, नक्सली बटालियन नंबर-1 तक पहुंचता था हथियार और विस्फोटक सामान
छत्तीसगढ़ 
नक्सलियों को हथियार सप्लाई मामला: NIA ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, 5 नए आरोपी नामजद

महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी का अजीब मामला: पहनकर सोता था आरोपी, श्रमिक कार्ड से खुला राज

भोपाल की कोलार पुलिस ने किया गिरफ्तार, कॉलोनियों में दहशत फैलाने वाले आरोपी की मनोवैज्ञानिक जांच की तैयारी
मध्य प्रदेश  भोपाल 
महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी का अजीब मामला: पहनकर सोता था आरोपी, श्रमिक कार्ड से खुला राज

कवयित्री नीलम सक्सेना चंद्रा की पुस्तक ‘मेरी आँखों का महताब’ पाठकों के बीच लोकप्रिय, समकालीन हिंदी कविता में बनी चर्चा का विषय

संवेदनशील विषय-वस्तु और संवादात्मक भाषा के कारण कविता-संग्रह को मिल रहा व्यापक पाठक समर्थन
देश विदेश 
कवयित्री नीलम सक्सेना चंद्रा की पुस्तक ‘मेरी आँखों का महताब’ पाठकों के बीच लोकप्रिय, समकालीन हिंदी कविता में बनी चर्चा का विषय

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, राइस मिलर्स को बड़ी राहत; ऑटो एक्सपो में वाहन खरीद पर 50% टैक्स छूट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, लिए गए 10 अहम फैसले
छत्तीसगढ़  रायपुर 
रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कमिश्नर सिस्टम, राइस मिलर्स को बड़ी राहत; ऑटो एक्सपो में वाहन खरीद पर 50% टैक्स छूट

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software