अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, गरिमा और सम्मान

Opinion

भारत की संस्कृति में वृद्धजनों को ज्ञान और अनुभव की धरोहर माना गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को सुरक्षित और गरिमामय बनाने के लिए अनेक संवेदनशील पहल शुरू की हैं।

भरण-पोषण से सम्मान तक:
राज्य में संचालित समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15.75 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह ₹600 पेंशन दी जा रही है। वर्ष 2024-25 में इस योजना के तहत 1143.53 करोड़ रुपये वितरित किए गए। इसमें 2.71 लाख से अधिक निराश्रित और असहाय वृद्धजन भी शामिल हैं।

कानूनी सुरक्षा:
माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण नियम, 2009 के तहत बच्चों और अभिभावकों पर अपने वृद्ध माता-पिता की देखभाल का कानूनी दायित्व निर्धारित है। यदि कोई वरिष्ठ नागरिक उपेक्षित होता है, तो उसे न्याय और राहत प्रदान करने की व्यवस्था भी की गई है।

सीनियर सिटिजन हेल्पलाइन और सेवा गृह:
वृद्धजनों की समस्याओं के समाधान के लिए 24×7 कार्यरत सीनियर सिटिजन हेल्पलाइन उपलब्ध है। भोपाल में 24 करोड़ रुपये की लागत से पांच एकड़ में सीनियर सिटिजन होम स्थापित किया गया है, जहां असहाय वृद्धजन सुरक्षित वातावरण में रह सकते हैं। इसके अलावा, राज्य में 81 वरिष्ठ नागरिक आश्रम भी संचालित किए जा रहे हैं।

सम्मान और सामाजिक सहभागिता:
हर वर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर प्रदेश भर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए जाते हैं। शतायु सम्मान 100 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके वृद्धजनों को दिया जाता है। 2024 में 70 वरिष्ठजनों को यह सम्मान प्रदान किया गया।

सरकार का दृष्टिकोण:
मध्य प्रदेश सरकार केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि वृद्धजनों के मानसिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी कल्याण को भी सुनिश्चित करती है। यह पहल वृद्धजनों के लिए सुरक्षा, गरिमा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देती है और समाज में उनके योगदान की पहचान कराती है।

नारायण सिंह कुशवाहा, (लेखक मध्यप्रदेश शासन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रंसस्करण मंत्री है)

.................................................................................

दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल

अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।

👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

बाल आशीर्वाद योजना ने इटारसी की माँ मालती वर्मा का जीवन बदला

टाप न्यूज

बाल आशीर्वाद योजना ने इटारसी की माँ मालती वर्मा का जीवन बदला

नर्मदापुरम के इटारसी की मालती वर्मा के लिए मध्यप्रदेश शासन की बाल आशीर्वाद योजना संकट में उम्मीद की किरण साबित...
मध्य प्रदेश 
बाल आशीर्वाद योजना ने इटारसी की माँ मालती वर्मा का जीवन बदला

शाजापुर में ‘घर में पकायेंगे, घर का खायेंगे’ बन गया पोषण जनआंदोलन

मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले ने राष्ट्रीय पोषण माह 2025 को जनआंदोलन में बदल दिया है। “घर में पकायेंगे – घर...
मध्य प्रदेश 
शाजापुर में ‘घर में पकायेंगे, घर का खायेंगे’ बन गया पोषण जनआंदोलन

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, गरिमा और सम्मान

भारत की संस्कृति में वृद्धजनों को ज्ञान और अनुभव की धरोहर माना गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने इसी परंपरा...
ओपीनियन 
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस: वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में सुरक्षा, गरिमा और सम्मान

सोनम वांगचुक की पत्नी बोलीं- CRPF की कार्रवाई से भड़की हिंसा, LG के कथन पर सवाल

गीतांजलि जे अंगमो ने कहा- CRPF की कार्रवाई ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन को हिंसक बना दिया।ह में कर्फ्यू और हिंसा के...
देश विदेश  टॉप न्यूज़ 
सोनम वांगचुक की पत्नी बोलीं- CRPF की कार्रवाई से भड़की हिंसा, LG के कथन पर सवाल

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software