- Hindi News
- स्पोर्ट्स
- अभिषेक शर्मा का धमाका: 18 गेंद में फिफ्टी, हार्दिक पंड्या भी नहीं रोक पाए
अभिषेक शर्मा का धमाका: 18 गेंद में फिफ्टी, हार्दिक पंड्या भी नहीं रोक पाए
sports
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब के कप्तान ने बड़ौदा को दी जोरदार टक्कर, टी20 में साउथ अफ्रीका के लिए चेतावनी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब और बड़ौदा के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रोमांचक साबित हुआ। पंजाब के युवा कप्तान अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने महज 18 गेंदों में फिफ्टी लगाते हुए बड़ौदा के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी बुरी तरह फेल किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाले अभिषेक शर्मा ने अपने आक्रामक अंदाज से शुरुआत की। पंड्या की 4 गेंदों (एक वाइड सहित) पर उन्होंने 11 रन बनाए। पारी में कुल 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। 19 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट होने वाले अभिषेक का स्ट्राइक रेट इस पारी में 263.16 रहा।
हार्दिक पंड्या, जो हाल ही में चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं, इस मैच में गेंदबाजी में निराशाजनक रहे। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया।
अभिषेक शर्मा की हालिया फॉर्म शानदार रही है। पिछले मैच में उन्होंने बंगाल के खिलाफ केवल 32 गेंदों में शतक ठोक दिया था। इस पारी में उन्होंने 148 रन बनाए, जिसमें 16 छक्के और 8 चौके शामिल थे।
9 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है। इस समय अभिषेक शर्मा की फॉर्म देखते हुए, वे साउथ अफ्रीका के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज स्ट्राइक रेट भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
