पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मुहम्मद इरफान जूनियर पर बॉल टैम्परिंग का आरोप, विक्टोरियन क्रिकेट में 5 मैच का बैन

Sports

पूर्व PSL खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरियन प्रीमियर लीग में गेंद से छेड़छाड़ का दोषी पाया गया; खिलाड़ी ने आरोपों से किया इनकार

 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के पूर्व खिलाड़ी मुहम्मद इरफान जूनियर पर बॉल टैम्परिंग के सनसनीखेज आरोप लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरियन प्रीमियर क्रिकेट लीग में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें 5 मैचों के लिए निलंबित (बैन) कर दिया गया है। क्रिकेट विक्टोरिया ट्रिब्यूनल ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया।

इरफान जूनियर, जो इस समय स्वान्स क्लब की ओर से खेल रहे हैं, पर आरोप है कि उन्होंने पिछले शनिवार को मेलबर्न के खिलाफ मैच के दौरान गेंद की सतह को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया। हालांकि खिलाड़ी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया है।


मैच के दौरान अंपायर ने पकड़ी हरकत

रिपोर्ट के मुताबिक, बॉल टैम्परिंग की यह घटना केसी फील्ड्स मैदान पर हुई थी। स्वान्स और मेलबर्न के बीच खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन, खेल के पहले घंटे में अंपायर ने देखा कि इरफान बाउंड्री लाइन पर गेंद को किसी कठोर सतह पर रगड़ रहे थे। अंपायर की शिकायत के बाद मैच अधिकारियों ने जांच शुरू की।
जांच के बाद ट्रिब्यूनल ने इरफान को लेवल-3 अपराध का दोषी पाया, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के तहत गंभीर माना जाता है।


क्रिकेट विक्टोरिया ने की पुष्टि

क्रिकेट विक्टोरिया के ऑपरेशंस मैनेजर डैरेन एंडरसन ने बयान जारी करते हुए कहा,

"खिलाड़ी पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि के बाद अनुशासनात्मक समिति ने उन्हें पांच मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। खेल की ईमानदारी से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है।"

इस मैच में मेलबर्न टीम विजेता रही, जबकि स्वान्स की हार के बाद विवाद और बढ़ गया।


PSL से ऑस्ट्रेलिया तक का सफर

30 वर्षीय मुहम्मद इरफान जूनियर ननकाना साहिब (पाकिस्तान) के रहने वाले हैं। वे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और पाकिस्तान-ए टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके हैं। उन्होंने 2017 से 2019 के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स, कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेला था।
इरफान ने 2018 के अंत में न्यूजीलैंड ए और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

PSL के बाद उन्हें कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला, जिसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया चले गए। वहां उन्होंने सिडनी प्रीमियर क्लब वेस्टर्न सबर्ब्स से चार सीजन खेले और 17.90 की औसत से 172 विकेट झटके। मौजूदा सीजन में वे स्वान्स टीम से दो साल के करार पर जुड़े हैं।


खिलाड़ी ने दी सफाई

इरफान जूनियर ने बयान जारी कर कहा,

“मैंने कोई गलती नहीं की है। मैं हमेशा नियमों के भीतर खेला हूं। अंपायर की गलतफहमी के कारण मुझ पर गलत आरोप लगाए गए हैं। मैं अपील करूंगा।”

हालांकि क्रिकेट विक्टोरिया ने यह साफ किया है कि निर्णय उपलब्ध वीडियो साक्ष्यों और मैच अधिकारियों की गवाही पर आधारित था।


खेल जगत में चर्चा

यह मामला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है। पाकिस्तान के कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने इसे “अनजाने में हुई गलती” बताया है, वहीं कई विशेषज्ञों ने कहा है कि “बॉल टैम्परिंग जैसे अपराध से खेल की साख को गहरा नुकसान पहुंचता है।”

👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

खबरें और भी हैं

मिनटों में फ्री में जानें अपना CIBIL स्कोर, लोन लेने से पहले क्यों है यह जरूरी?

टाप न्यूज

मिनटों में फ्री में जानें अपना CIBIL स्कोर, लोन लेने से पहले क्यों है यह जरूरी?

डिजिटल दौर में लोन लेना आसान हो गया है, लेकिन साथ ही यह भी जरूरी हो गया है कि आप...
बिजनेस 
मिनटों में फ्री में जानें अपना CIBIL स्कोर, लोन लेने से पहले क्यों है यह जरूरी?

इंडिगो को सरकार की कड़ी चेतावनी: आज रात 8 बजे तक सभी लंबित रिफंड लौटाओ, वरना होगी कार्रवाई

देश की अग्रणी एयरलाइन इंडिगो में पिछले चार दिनों से जारी अव्यवस्था ने सरकार को हस्तक्षेप करने पर मजबूर कर...
बिजनेस 
इंडिगो को सरकार की कड़ी चेतावनी: आज रात 8 बजे तक सभी लंबित रिफंड लौटाओ, वरना होगी कार्रवाई

सूर्य कृपा पाने के सरल और सिद्ध उपाय, बदल सकता है पूरे सप्ताह का भाग्य

रविवार सूर्य देव का दिन माना जाता है। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को आत्मविश्वास, ऊर्जा, सफलता, प्रतिष्ठा और आरोग्य का...
राशिफल  धर्म 
सूर्य कृपा पाने के सरल और सिद्ध उपाय, बदल सकता है पूरे सप्ताह का भाग्य

रविवार के सितारे क्या संकेत दे रहे हैं? पढ़ें आपकी राशि का आज का पूरा भविष्यफल

आज चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं, जिसके कारण लोगों के निर्णय, व्यवहार, ऊर्जा और मानसिक स्थिति पर...
राशिफल 
रविवार के सितारे क्या संकेत दे रहे हैं? पढ़ें आपकी राशि का आज का पूरा भविष्यफल

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software