- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में आज बड़ी हलचल: पीएम संवाद, सीएम कार्यक्रम, कांग्रेस प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ में आज बड़ी हलचल: पीएम संवाद, सीएम कार्यक्रम, कांग्रेस प्रदर्शन
Raipur, CG

प्रधानमंत्री का भाजपा नेताओं से संवाद आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष संवाद करेंगे। इस संवाद में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं—जैसे उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि और अमृत मिशन—की जमीनी समीक्षा की जाएगी।
मुख्यमंत्री साय करेंगे एस्पायर फार्मास्यूटिकल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 2 बजे नवा रायपुर के सेक्टर-5 स्थित एस्पायर फार्मास्यूटिकल यूनिट का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता रहेगी। यह इकाई राज्य में 100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार दे रही है। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री शाम 4 बजे निवास लौटेंगे।
ED के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आज कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन करेगी। जिला मुख्यालयों में पुतला दहन किया जाएगा। राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पीसीसी चीफ़ दीपक बैज प्रेस वार्ता करेंगे।
मठ-मंदिर संरक्षण पर होगा विशेष व्याख्यान
श्रीराम मंदिर परिसर, वीआईपी रोड, रायपुर में आज शाम 4 बजे मठ-मंदिरों के संरक्षण विषय पर विशेष व्याख्यान होगा। दिल्ली से डॉ. कौसलकांत मिश्रा मुख्य वक्ता होंगे। आयोजन छत्तीसगढ़ मठ-मंदिर विकास समिति द्वारा किया गया है, जिसमें संत समाज, बुद्धिजीवी, व्यापारी व समाजसेवी आमंत्रित हैं।
रायपुर में आज के प्रमुख सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम
🔸 प्रतिमा अनावरण व पौधारोपण:
नरदहा स्थित बहुउद्देशीय भवन में सुबह 11 बजे से डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती पर महापुरुषों की प्रतिमा का अनावरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम।
🔸 स्मृति व्याख्यानमाला:
डॉ. खूबचंद बघेल स्मृति व्याख्यान, सुबह 11 बजे, महंत घासीदास संग्रहालय परिसर।
🔸 सिक्ख विद्यार्थी सम्मान समारोह:
खालसा स्कूल पंडरी में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह, सुबह 11 बजे से।
🔸 रोटरी क्लब वृक्षारोपण:
विप्र पब्लिक स्कूल परिसर, डुमरतालाब, सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
🔸 छत्रपति शिवाजी महाआरती:
शाम 7 बजे, चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में रामरक्षा स्तोत्र व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ।
🔸 अमलीडीह में रामायण पाठ:
वार्ड क्रमांक-52 के दुर्गा मंदिर प्रांगण में रामायण पाठ का आयोजन 17-18 जुलाई को। समापन पर मंडलियों को किया जाएगा सम्मानित। प्रमुख अतिथियों में विधायक मोतीलाल साहू और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।