- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- पीएम मोदी की बच्चों के साथ ‘दिल की बात’, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर हुई भावनात्मक मुलाकात
पीएम मोदी की बच्चों के साथ ‘दिल की बात’, छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर हुई भावनात्मक मुलाकात
Raipur, CG
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित विशेष समारोह में भाग लिया।
इस दौरान उन्होंने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत उन बच्चों से मुलाकात की, जिन्होंने हृदय रोग से लंबी जंग जीतकर नया जीवन पाया है।
दिल से जुड़ा ‘दिल की बात’ कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री सत्य साईं बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद उन्होंने सफल ऑपरेशन करवा चुके बच्चों से आत्मीय संवाद किया और उन्हें प्रमाणपत्र भेंट किए।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अब तक यहां 2500 से अधिक बच्चों के हृदय रोग का सफल उपचार किया जा चुका है।
बच्चों में दिखा उत्साह, पीएम मोदी ने बांटा स्नेह
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। पीएम मोदी ने हर बच्चे से व्यक्तिगत रूप से बात की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि “इन बच्चों का साहस हम सबके लिए प्रेरणा है। चिकित्सा जगत की ये सेवा ही सच्ची मानवता है।”
‘शांति शिखर’ का उद्घाटन भी किया
‘दिल की बात’ कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारी संस्था के ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन किया। यह केंद्र ध्यान, योग और आध्यात्मिक शिक्षा का आधुनिक संस्थान है, जिसका उद्देश्य समाज में शांति और आत्मचिंतन को बढ़ावा देना है।
राज्य के विकास से देश का विकास: पीएम मोदी
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा,
“राज्य का विकास ही देश के विकास की दिशा तय करता है। छत्तीसगढ़ ने 25 वर्षों की यात्रा में उल्लेखनीय प्रगति की है, और आज यह देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।”
उन्होंने झारखंड और उत्तराखंड सहित सभी स्थापना दिवस मना रहे राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि ब्रह्माकुमारी जैसी संस्थाएं समाज में सकारात्मक सोच और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देकर “विकसित भारत” के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही हैं।
पीएम मोदी ने याद किए पुराने कार्यक्रम
प्रधानमंत्री ने बताया कि वे पिछले कई दशकों से ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े हैं। उन्होंने कहा,
“मैंने इस आध्यात्मिक आंदोलन को वटवृक्ष की तरह फैलते देखा है। अहमदाबाद, प्रयागराज और माउंट आबू के कार्यक्रमों में जाना मेरे लिए अब एक परंपरा-सा हो गया है।”
उन्होंने कहा कि “स्वच्छ भारत अभियान” और “आजादी का अमृत महोत्सव” जैसे अभियानों में भी ब्रह्माकुमारी संस्था ने सक्रिय भागीदारी निभाई है, जो समाज को सकारात्मक दिशा देने का उदाहरण है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
