- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- जगदलपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपियों की तलाश जारी
जगदलपुर में युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपियों की तलाश जारी
Jagdalpur, CG
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार देर रात एक युवक की निर्मम हत्या की गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास हुई।
आरोपी किसी धारदार हथियार से युवक को दौड़ा-दौड़ा कर घायल कर भाग गए। घटना स्थल पर खून से सने पैर के निशान पाए गए हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम करण बघेल है। उसकी उम्र करीब 24 से 30 साल के बीच बताई जा रही है और वह रेलवे कॉलोनी का निवासी था। शनिवार रात वह मां दंतेश्वरी मंदिर के पास घूमने आया था।
धारदार हथियार से हमला
मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित तहसील कार्यालय और दशहरा पसरा भवन के पास किसी अज्ञात युवकों के साथ उसका विवाद हुआ। आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से उसे दौड़ा-दौड़ाकर हमला किया। मृतक की जांघ पर गंभीर चोट के निशान पाए गए।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। मौके पर खून बिखरा हुआ था। स्थानीय लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना स्थल पर खून से सने पैर के निशान मिले हैं। पुलिस आस-पास की दुकानों और सरकारी भवनों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि जांच जारी है और प्रारंभिक निष्कर्ष जल्द सामने आएंगे।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
