- Hindi News
- राज्य
- छत्तीसगढ़
- रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू कार ने महिला समेत तीन को रौंदा, LIVE वीडियो में कैद हुआ हादसा
रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: बेकाबू कार ने महिला समेत तीन को रौंदा, LIVE वीडियो में कैद हुआ हादसा
Raigarh, CG
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा कैमरे में कैद हो गया। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हा के चाल्हा चौक के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला और बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया।
हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
रॉन्ग साइड से आ रही थी कार
पुलिस के मुताबिक हादसा 30 अक्टूबर को हुआ था। जांच में सामने आया है कि कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। टक्कर के तुरंत बाद कार में सवार एक युवती और दो युवक वाहन से उतरकर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई चश्मदीद कहानी
स्थानीय महिला प्रभा तिर्की ने बताया कि हादसे के वक्त वह पास की दुकान से समोसा ले रही थी। तभी देखा कि तेज रफ्तार कार ने पहले महिला को टक्कर मारी और फिर बाइक सवारों को जोर से ठोक दिया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, कार युवती चला रही थी और उसमें दो लड़के भी सवार थे।
तीनों की मौके पर मौत
मृतकों में ललिता मिंज (35 वर्ष, निवासी रामपुर), फकीर मोहन पटेल (33 वर्ष, निवासी परसदा) और अमित किंडो (26 वर्ष, निवासी मैनपाट) शामिल हैं। तीनों को इतनी गंभीर चोटें आईं कि मौके पर ही उनकी जान चली गई। टक्कर की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह डैमेज हो गया।
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और डॉयल-112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को अस्पताल भेजा। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
