राडा ऑटो एक्सपो 2026 में रिकॉर्ड बिक्री, तीन दिन में बिके 5000 वाहन

रायपुर (छ.ग.)

On

रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में लगे मध्य भारत के सबसे बड़े ऑटो एक्सपो में रोड टैक्स छूट ने बढ़ाई मांग, पड़ोसी राज्यों से भी पहुंचे खरीदार

रायपुर: मध्य भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मेले राडा ऑटो एक्सपो 2026 ने इस वर्ष नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रायपुर के श्रीराम बिजनेस पार्क में आयोजित तीन दिवसीय इस एक्सपो में अब तक करीब 5000 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है। रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट और कंपनियों द्वारा दिए जा रहे आकर्षक ऑफर्स के चलते ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

एक्सपो में दोपहिया वाहनों से लेकर कार, बस, ट्रक, जेसीबी, ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक व्हीकल तक की विस्तृत रेंज उपलब्ध है। राज्य सरकार द्वारा रोड टैक्स में दी गई छूट के कारण वाहन खरीदना उपभोक्ताओं के लिए किफायती साबित हो रहा है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ओडिशा, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे पड़ोसी राज्यों से भी खरीदार बड़ी संख्या में रायपुर पहुंच रहे हैं।

यह ऑटो एक्सपो जनवरी 2026 में रायपुर स्थित श्रीराम बिजनेस पार्क में आयोजित किया गया है। तीन दिनों तक चले इस आयोजन में हर दिन स्टॉल्स पर भारी भीड़ देखने को मिली।

कैसे बढ़ी बिक्री
डीलर्स और वाहन कंपनियों ने एक्सपो के दौरान विशेष छूट, आसान फाइनेंस विकल्प और नए मॉडलों की लॉन्चिंग की। इसी दौरान जेसीबी एग्रीमैक्स और टीवीएस आर्बिटर ईवी जैसे नए वाहनों को भी लॉन्च किया गया, जिसने ग्राहकों का ध्यान आकर्षित किया।

राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि रोड टैक्स में छूट के चलते ग्राहकों में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह है। उन्होंने कहा कि “एक्सपो में हर वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए विकल्प मौजूद हैं, यही वजह है कि बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।”

प्रमुख अतिथियों की मौजूदगी
इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर की महापौर मीनल चौबे, राडा अध्यक्ष रविंद्र भसीन, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया सहित फाडा और कैट के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने एक्सपो को ऑटोमोबाइल सेक्टर और स्थानीय व्यापार के लिए सकारात्मक संकेत बताया।

ऑटोमोबाइल जानकारों का मानना है कि टैक्स में राहत और ईवी की बढ़ती मांग ने बाजार को गति दी है। राडा ऑटो एक्सपो जैसे आयोजन न केवल बिक्री बढ़ाते हैं, बल्कि उपभोक्ताओं को एक ही मंच पर कई विकल्प उपलब्ध कराते हैं।

आयोजकों के अनुसार एक्सपो के शेष दिनों में बिक्री के आंकड़े और बढ़ सकते हैं। राडा ऑटो एक्सपो 2026 ने यह स्पष्ट कर दिया है कि छत्तीसगढ़ का ऑटोमोबाइल बाजार तेजी से विस्तार की ओर बढ़ रहा है।

---------------------------------

हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनलhttps://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुकDainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम@dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूबDainik Jagran MPCG Digital

📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!

 
 
 

खबरें और भी हैं

भोपाल को मिलेगा आधुनिक वृद्धाश्रम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे ‘संध्या-छाया’ का लोकार्पण

टाप न्यूज

भोपाल को मिलेगा आधुनिक वृद्धाश्रम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे ‘संध्या-छाया’ का लोकार्पण

24 जनवरी को सामाजिक न्याय विभाग की बहुआयामी पहल; पेंशन हितग्राहियों को ₹327 करोड़ का सिंगल क्लिक अंतरण, स्पर्श मेला...
मध्य प्रदेश  भोपाल 
भोपाल को मिलेगा आधुनिक वृद्धाश्रम: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे ‘संध्या-छाया’ का लोकार्पण

USD vs INR: 92 के करीब पहुंचा रुपया, लगातार दबाव ने बढ़ाई चिंता

विदेशी निवेशकों की बिकवाली, मजबूत डॉलर और वैश्विक अनिश्चितता से भारतीय मुद्रा रिकॉर्ड निचले स्तर पर
बिजनेस 
USD vs INR: 92 के करीब पहुंचा रुपया, लगातार दबाव ने बढ़ाई चिंता

बालाघाट में रोजगार और तकनीक का बड़ा मंच: दो दिन में हजारों युवाओं को अवसर

25 जनवरी को Open Mega Campus Drive, 26 जनवरी को Jobsahi App लॉन्च और एक्सपर्ट टॉक्स; राष्ट्रीय रोजगार मानचित्र पर...
देश विदेश 
बालाघाट में रोजगार और तकनीक का बड़ा मंच: दो दिन में हजारों युवाओं को अवसर

सेंसेक्स 770 अंक गिरकर 81,538 पर बंद, निफ्टी 25,050 के नीचे फिसला

बजट से पहले सतर्कता बढ़ी, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बाजार दबाव में
बिजनेस 
सेंसेक्स 770 अंक गिरकर 81,538 पर बंद, निफ्टी 25,050 के नीचे फिसला

बिजनेस

Copyright (c) Dainik Jagran All Rights Reserved.