- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिंगरौली में तेज रफ्तार बाइक ने मचाई तबाही: महिला को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक भी घायल
सिंगरौली में तेज रफ्तार बाइक ने मचाई तबाही: महिला को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार युवक भी घायल
Singrauli, MP
जिले के सरई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क पार कर रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में महिला समेत बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तत्काल ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
गन्नई जंगल के पास हुआ हादसा
यह दुर्घटना बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई जंगल के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, पंडाराम केवटिया और खनुआखास निवासी दो युवक बिरेंद्र शाहू बाइक से सरई की ओर जा रहे थे। उसी समय जट्ठाटोला की रहने वाली रामकली सिंह सड़क पार कर रही थीं। अचानक आई बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी।
स्थानीय लोगों ने दी मदद, पुलिस ने की जांच शुरू
घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण बताया गया है।
ग्रामीणों ने उठाई सड़क सुरक्षा की मांग
ग्रामीणों ने कहा कि इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि सड़क पर जल्द स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
