- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत: चालक वाहन छोड़कर फरार
तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत: चालक वाहन छोड़कर फरार
Shajapur,MP
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा ग्राम बंजारी के पास एकता होटल के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
खेत जाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे बुजुर्ग
मृतक की पहचान बंजारी गांव निवासी उदाजी गुर्जर के रूप में हुई है। वे अपने खेत पर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे, तभी शाजापुर से मक्सी की ओर जा रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने की जांच शुरू, चालक की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही तराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी राम नारायण सिंह भदौरिया ने बताया कि हादसे के बाद कार को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस 1033 के माध्यम से बुजुर्ग को शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार अत्यधिक रफ्तार हादसे की मुख्य वजह बताई जा रही है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
