- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बेला बायपास पर हादसा: गड्ढे ने ली युवक की जान, परिजन बोले – मौत की वजह टूटी सड़क
बेला बायपास पर हादसा: गड्ढे ने ली युवक की जान, परिजन बोले – मौत की वजह टूटी सड़क
Rewa, MP
रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। बेला बायपास पर एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
मृतक की पहचान चोरहटा निवासी अंकित साकेत के रूप में हुई है। अंकित शनिवार रात बेला में आयोजित एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई।
स्थानीय लोगों ने उन्हें संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का बताया जा रहा है।
गड्ढे से उछली बाइक, सिर में लगी गंभीर चोट
पुलिस जांच में सामने आया कि हाईवे पर बने बड़े गड्ढे से बाइक उछल गई, जिससे अंकित सड़क पर गिर पड़े और सिर में गहरी चोट लग गई। उनके शरीर पर बाहरी घाव नहीं मिले, लेकिन भीतरी चोटों के चलते मौत हो गई होने की आशंका है।
परिवार ने सड़क की बदहाली को ठहराया जिम्मेदार
अंकित के परिजनों ने प्रशासन पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि बेला बायपास की टूटी और गड्ढों से भरी सड़क ही इस हादसे की असली वजह है। स्थानीय लोगों ने भी कहा कि इस मार्ग की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई, जिससे आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार होते हैं।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने युवक का शव मर्चुरी में रखवा कर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मंगाई है। घटनास्थल की जांच जारी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा सड़क की खराब स्थिति से हुआ या किसी और वजह से। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
