- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल
- BHOPAL : वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़ - MAMS मॉडल से पकड़े गए तीन शातिर, 13 दोपहिया वाहन बरामद
BHOPAL : वाहन चोरी गैंग का भंडाफोड़ - MAMS मॉडल से पकड़े गए तीन शातिर, 13 दोपहिया वाहन बरामद
Bhopal, MP
भोपाल की गोविंदपुरा पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 चोरी की दोपहिया मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई प्रदेश पुलिस मुखिया डीजीपी कैलाश मकवाणा के निर्देश पर की गई, जिसमें पूरे प्रदेश में बदमाशों की शैली, गतिविधियों और सहयोगियों के आधार पर उनकी MAMS (Maintenance–Associate–Movement–Suspect) तकनीक से गहन जांच करने के आदेश दिए गए थे। इसी मॉडल ने भोपाल पुलिस को बड़ी सफलता दिलाई।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अपर पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी व मोनिका शुक्ला ने संयुक्त बैठक कर जिले के सभी अधिकारियों को MAMS पर आधारित सघन चेकिंग के निर्देश दिए थे। इसी के चलते डीसीपी जोन–02 विवेक सिंह के मार्गदर्शन और एडीसीपी गौतम सोलंकी तथा एसीपी गोविंदपुरा अदिति बी. सक्सेना के नेतृत्व में टीम ने लगातार निगरानी बढ़ाई।
कैसे पकड़ में आया गैंग?
10 नवंबर 2025 को शक्ति नगर निवासी ऋतिक जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी बुलेट मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी हो गई है। मामला अपराध क्रमांक 682/25 धारा 303(2) BNS में दर्ज किया गया।
चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग तेज की। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की एक बुलेट को रोककर वाहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। संदेह होने पर जब MP RTO की वेबसाइट से इंजन और चेसिस नंबर चेक किया गया, तो यह बाइक उसी चोरी के मामले की निकली।
मुख्य आरोपी बसीम खान से खुला बड़ा राज
गाड़ी को रोककर जब युवक से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम
बसीम खान उर्फ समर खान (35), निवासी सुंदर नगर, अशोका गार्डन बताया।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर कई दोपहिया वाहन चोरी करता था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गिरोह को दबोचते हुए कुल 13 मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं।
गिरफ्तार आरोपी
-
बसीम खान उर्फ समर खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी सुंदर नगर, अशोका गार्डन
-
आसिफ अली, उम्र 23 वर्ष, निवासी लद्दाखपुरा, जहांगीराबाद
-
सुलेमान खान, उम्र 30 वर्ष, निवासी कुम्हारपुरा, बरखेड़ी, जहांगीराबाद
इन तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड होने की भी जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह गैंग चोरी के बाद गाड़ियों के इंजन–चेसिस नंबर बदलकर उन्हें बेचने की कोशिश करता था।
