- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- हरदा सड़क हादसे में युवक की मौत, डॉक्टर घायल
हरदा सड़क हादसे में युवक की मौत, डॉक्टर घायल
Harda, MP
.jpg)
करताना चौकी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम गोंदागांवकला निवासी सहयोग खंडे (30) बाइक से गांव के एक परिचित को पगढाल छोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में करताना की ओर से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह दुर्घटना ऑटो को बचाने की कोशिश में हुई।
हादसे में सहयोग खंडे के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार बंगाली डॉक्टर कमलकांत मंडल भी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
डॉक्टर रामकृष्ण गुर्जर ने बताया कि युवक की मौत सिर में गहरी चोट और अधिक खून बहने की वजह से हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि होगी।
मृतक सहयोग खंडे अपने परिवार में छोटे बेटे थे। उनके दो मासूम बच्चे हैं, जिनकी उम्र महज दो महीने और दो साल है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
.............................................................................................
दैनिक जागरण MP/CG डिजिटल
अब खबरें सिर्फ पढ़िए नहीं, बल्कि पाएं लाइव अपडेट्स, वीडियो और एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स सीधे अपने मोबाइल पर।
हर जरूरी जानकारी, अब हर वक्त आपके हाथों में।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!