- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भोपाल में डॉ. बत्राज होम्योपैथी क्लिनिक का पुनः शुभारंभ, त्वचा और जीवनशैली रोगों पर रहेगा विशेष फोकस...
भोपाल में डॉ. बत्राज होम्योपैथी क्लिनिक का पुनः शुभारंभ, त्वचा और जीवनशैली रोगों पर रहेगा विशेष फोकस
Bhopal,MP
त्वचा, बाल और जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं के लिए सुरक्षित और दुष्प्रभाव-मुक्त उपचार, महिलाओं और मानसिक स्वास्थ्य के लिए विशेष प्रोग्राम
होम्योपैथिक उपचारों के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय डॉ. बत्राज हेल्थकेयर ने भोपाल में अपने क्लिनिक के पुनः शुभारंभ की घोषणा की है। यह क्लिनिक त्वचा, बाल और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के लिए अत्यधिक व्यक्तिगत और दुष्प्रभाव-मुक्त होम्योपैथिक उपचार प्रदान करेगा।
डॉ. बत्राज हेल्थकेयर के अनुसार, क्लिनिक में सोरायसिस, विटिलिगो, एक्जिमा जैसी जटिल त्वचा समस्याओं के लिए होम्योपैथिक उपचार उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही न्यूयू रेंज के अंतर्गत त्वचा कसाव, चमक बढ़ाने, डीप क्लीनिंग, कायाकल्प और लेजर हेयर रिमूवल जैसी सौंदर्य और एस्थेटिक सेवाएं भी दी जाएंगी। संस्था का दावा है कि ये उपचार पूरी तरह सुरक्षित हैं और इनके कोई ज्ञात दुष्प्रभाव नहीं हैं।
इसके अलावा, क्लिनिक में श्वसन रोगों के लिए ‘ऑक्सीलंग’, एलर्जी के लिए ‘एलर्जीन’, मधुमेह नियंत्रण के लिए ‘बीफिट शुगरकेट्रोल’, वजन प्रबंधन के लिए ‘बीफिट वेट कंट्रोल’, मानसिक स्वास्थ्य के लिए ‘माइंडफिट’ और महिलाओं के लिए विशेष पीसीओएस प्रबंधन कार्यक्रम भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
डॉ. बत्राज हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. अक्षय बत्रा ने बताया कि भोपाल में यह क्लिनिक पिछले डेढ़ दशक से लोगों की सेवा कर रहा है और अब अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ दोबारा शुरू किया गया है। उन्होंने मध्य प्रदेश में वेक्टर जनित रोगों, विशेषकर डेंगू और चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि समग्र और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले उपचारों की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। डॉ. बत्रा के अनुसार, संस्था होम्योपैथी को आधुनिक सौंदर्य तकनीकों के साथ जोड़कर समग्र उपचार मॉडल पर काम कर रही है।
डॉ. बत्राज भोपाल क्लिनिक महाराणा प्रताप नगर स्थित अलंकार कॉम्प्लेक्स में संचालित होगा और यहां त्वचा, बाल तथा जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं के लिए समग्र समाधान उपलब्ध कराए जाएंगे।
डॉ. बत्राज हेल्थकेयर भारत समेत सात देशों के करीब 130 शहरों में 200 से अधिक क्लिनिक संचालित करता है, जहां 350 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं दे रहे हैं। संस्था बाल, त्वचा, एलर्जी, महिलाओं के स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और वजन प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञता के लिए जानी जाती है।
आज की ताज़ा ख़बरों में यह पुनः शुभारंभ भोपाल के लिए एक अहम भारत समाचार अपडेट माना जा रहा है, जो निजी स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और वैकल्पिक चिकित्सा के बढ़ते प्रभाव को दर्शाता है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
