- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बारिश से बर्बाद फसल पर किसानों का गुस्सा फूटा: श्योपुर में कलेक्ट्रेट का घेराव, शत-प्रतिशत मुआवजे की...
बारिश से बर्बाद फसल पर किसानों का गुस्सा फूटा: श्योपुर में कलेक्ट्रेट का घेराव, शत-प्रतिशत मुआवजे की मांग
Sheopur, MP
हाल ही में हुई लगातार बारिश से फसलों को हुए भारी नुकसान के विरोध में शनिवार को हजारों किसान सड़कों पर उतर आए। नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और धान की फसल के शत-प्रतिशत मुआवजे की मांग की।
सुबह से ही जिले के विभिन्न गांवों के किसान ट्रैक्टर, बाइक और पैदल जत्थों के रूप में श्योपुर पहुंचे। वे पहले स्टेडियम मैदान में इकट्ठा हुए, जहां से उन्होंने नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाला और कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। किसानों के हाथों में तख्तियां थीं, जिन पर “फसल का मुआवजा दो, बिजली बिल माफ करो” जैसे नारे लिखे थे।
फसल गल-सड़ गई, अब जीने का सहारा सिर्फ मुआवजा
किसानों का कहना था कि बारिश के कारण खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। कई जगहों पर कटी हुई फसल भीगने से सड़ चुकी है। ऐसे में उनकी मेहनत और पूंजी दोनों डूब गई हैं।
किसानों ने कहा कि अब उनके पास आय का कोई साधन नहीं बचा है, इसलिए सरकार से उम्मीद है कि उन्हें पूर्ण मुआवजा दिया जाए ताकि वे अगले सीजन की खेती कर सकें।
बिजली बिल और केसीसी ऋण माफ करने की भी मांग
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने यह भी मांग की कि कृषि कार्यों से जुड़े बिजली के बकाया बिलों को माफ किया जाए, साथ ही केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) ऋण को भी रद्द किया जाए, क्योंकि वर्तमान परिस्थितियों में भुगतान करना असंभव है।
कलेक्टर से हुई किसानों की बातचीत
कलेक्ट्रेट परिसर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। कलेक्टर ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि सर्वे रिपोर्ट आने के बाद हर प्रभावित किसान को फसल क्षति का पूरा मुआवजा दिलाया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और उनकी पीड़ा को समझती है। प्रशासन ने भी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
