- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- ग्वालियर में चलती कार में लगी आग: चालक की सतर्कता से बची कई जानें, कुछ ही मिनटों में कार बनी राख
ग्वालियर में चलती कार में लगी आग: चालक की सतर्कता से बची कई जानें, कुछ ही मिनटों में कार बनी राख
Gwalior, MP
ग्वालियर में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के काल्पी ब्रिज रोड पर एक चलती एक्सयूवी कार अचानक आग की लपटों में घिर गई।
कार में परिवार के सदस्य सवार थे, लेकिन चालक की सूझबूझ से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
सड़क पर दौड़ती कार बनी आग का गोला
जानकारी के अनुसार, परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए भिंड रोड की ओर जा रहा था। जैसे ही कार आदर्श कॉलोनी के पास सिग्नल तिराहा पर पहुंची, बोनट से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की लपटों में घिर गई।
चालक ने दिखाई समझदारी
आग की लपटें उठते ही चालक ने तुरंत गाड़ी सड़क किनारे रोक दी और दरवाजे खोलकर सभी महिलाओं व बच्चों को बाहर निकाल लिया। राहगीरों ने भी मदद करते हुए पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दमकल टीम ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को दूर किया गया और पानी डालकर आग बुझाई गई। हालांकि कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आग लगने का कारण जांच के अधीन
पुलिस के अनुसार, आग लगने की वजह इंजन में गर्मी बढ़ना या वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
