- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले – ‘ऑपरेशन सिंदूर धर्म युद्ध था, जारी रहेगा’; कहा – हमने कभी नमाज के समय ह...
जनरल उपेंद्र द्विवेदी बोले – ‘ऑपरेशन सिंदूर धर्म युद्ध था, जारी रहेगा’; कहा – हमने कभी नमाज के समय हमला नहीं किया
Satna, MP
भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी शनिवार को अपने जन्मस्थान सतना पहुंचे, जहां उन्होंने 53 साल बाद अपने बचपन के स्कूल ‘सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल’ का दौरा किया। इस दौरान वे पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गए।
जनरल द्विवेदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ केवल एक सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि यह धर्म और सिद्धांतों पर आधारित एक धर्म युद्ध था, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना ने कभी भी निर्दोषों पर हमला नहीं किया, न ही नमाज या प्रार्थना के समय कोई कार्रवाई की।
‘ऑपरेशन सिंदूर ने देश को एक सूत्र में बांधा’
आर्मी चीफ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे देश को एकता के सूत्र में जोड़ा। उन्होंने बताया कि “हमने सिद्धांत और तकनीक के समन्वय से यह मिशन पूरा किया और दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत की सेना धर्म, मानवता और न्याय के सिद्धांतों पर चलती है।”
स्कूल ने दी निर्णय क्षमता – द्विवेदी
अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि “यही वह विद्यालय है जिसने मुझे निर्णय लेने की क्षमता दी। चौथी कक्षा में सीखी गई यही क्षमता आगे चलकर सेना में काम आई और ऑपरेशन सिंदूर जैसी ऐतिहासिक सफलता में योगदान दिया।”
छात्रों को दिया सफलता का मंत्र – ‘Three-A’
जनरल द्विवेदी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए सफलता का ‘Three-A मंत्र’ (Attitude, Adaptability, Ability) बताया।
उन्होंने कहा कि –
-
Attitude (दृष्टिकोण) से सकारात्मक सोच आती है,
-
Adaptability (अनुकूलता) से समय के साथ बदलाव अपनाने की क्षमता मिलती है,
-
और Ability (क्षमता) सफलता की कुंजी है।
उन्होंने कहा, “कठिन परिश्रम करने वाला ही भविष्य में देश का निर्माता बनता है। चाहे वर्दी में हों या सिविल में, राष्ट्र सेवा में योगदान अवश्य दें। जब हम सब एकजुट होकर काम करेंगे तभी 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा।”
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
