- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- हरदा बंद रहा करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में, मौन रैली में उमड़ा जनसैलाब
हरदा बंद रहा करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में, मौन रैली में उमड़ा जनसैलाब
Harda, MP

हरदा शहर में शनिवार को करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर 13 जुलाई को हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूरी तरह बंद रखा गया। शहर की गलियों से लेकर मुख्य बाजार तक, हर जगह सन्नाटा पसरा रहा। इस मौन आंदोलन में 7,000 से अधिक लोग शामिल हुए, जिन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग रखी।
राजपूत समाज द्वारा निकाली गई इस 'न्याय यात्रा' की शुरुआत छात्रावास से हुई और यह विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः छात्रावास पहुंची। रैली के दौरान समाजजनों ने पुलिस की उस कार्रवाई की निंदा की, जिसमें निर्दोष छात्रों पर कथित रूप से बल का प्रयोग किया गया था।
समाज की मांगें:
प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सभी जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाए और निष्पक्ष जांच की जाए। समाज का आरोप है कि पुलिस ने छात्रावास में घुसकर बिना किसी उकसावे के कार्रवाई की।
विधायक ने जताई नाराज़गी:
क्षेत्रीय विधायक डॉ. आर. के. दोगने ने भी इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की और कहा कि प्रशासन को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।
व्यापारियों का समर्थन:
शुक्रवार को समाज के प्रतिनिधियों ने बाजार बंद के लिए व्यापारियों से आग्रह किया था, जिसे व्यापक समर्थन मिला। शनिवार को पूरा शहर बंद रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे आंदोलन पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा।