- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- अनूपपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौके पर मौत, बाइक चकनाचूर
अनूपपुर में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौके पर मौत, बाइक चकनाचूर
Anuppur, MP
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया।
बदरा-जमुना तिराहा पर एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना प्रभारी बिपुल शुक्ला के अनुसार, मृतक की पहचान रूपेश साहू (30 वर्ष), निवासी भालूमाड़ा के रूप में की गई है। रूपेश शनिवार रात अपनी बाइक से कोतमा की ओर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अनूपपुर की तरफ से आ रही कार (क्रमांक CG 16 CB 0287) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और रूपेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
