- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में बीजेपी नेता की बारात में हर्ष फायरिंग, मेयर समेत कई बड़े नेता मौजूद
इंदौर में बीजेपी नेता की बारात में हर्ष फायरिंग, मेयर समेत कई बड़े नेता मौजूद
mp indore
सौगात मिश्रा की बारात का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की बारात में हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया है। घटना 5 दिसंबर को तेजाजी नगर इलाके से गोल्डन ब्लॉसम रिसॉर्ट तक चली बारात में हुई, जिसमें कई पार्टी नेता और स्थानीय लोग मौजूद थे।
वीडियो में देखा गया कि शराब माफिया और बीजेपी से जुड़े एक नेता ने बंदूक और पिस्तौल से हर्ष फायर किए। इस दौरान इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव, राऊ विधायक के प्रतिनिधि और स्थानीय पार्षद भी मौजूद थे। मेयर का नाचते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। “जो भी वैधानिक कार्रवाई आवश्यक होगी, वह की जाएगी,” उन्होंने बताया।
पुलिस ने बताया कि हर्ष फायर करने वाले की पहचान बीजेपी नेता पृथ्वी सिंह के रूप में हुई है। पृथ्वी सिंह इंदौर-5 के विधायक के करीबी माने जाते हैं। टीआई मनोज सेंधव के अनुसार, वीडियो में दिखाई गई बंदूक लाइसेंसी है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मामला दर्ज कर जांच जारी है।
सौगात मिश्रा की बारात में शामिल कई स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे। बारात में जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे सुरक्षा और कानूनी नियमों का उल्लंघन होने की आशंका है।
जानकारी के अनुसार, करीब एक महीने पहले भी बीजेपी और करणी सेना से जुड़े पृथ्वी सिंह द्वारा बारात में हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया था। उस मामले में खजराना पुलिस ने आरक्षक प्रदीप सूर्यवंशी की शिकायत पर FIR दर्ज की थी।
वायरल वीडियो और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर अब पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
