- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- भिंड में ममता हुई कलंकित: शक में मां ने 28 दिन के बेटे का गला दबाया, पति पर भी किया हमला
भिंड में ममता हुई कलंकित: शक में मां ने 28 दिन के बेटे का गला दबाया, पति पर भी किया हमला
Bhind, MP
भिंड जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने शक के चलते अपने 28 दिन के नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी।
घटना के दौरान जब पति ने उसे रोकने की कोशिश की तो महिला ने उस पर भी हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
घटना मालनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14 की है। आरोपी महिला उषा बघेल (20) अपने पति जगन्नाथ सिंह बघेल (21) के साथ भिंड में रहती थी। बताया जा रहा है कि उषा पिछले कुछ दिनों से पति पर शक करती थी और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। शनिवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर उषा ने नवजात की जान ले ली।
जगन्नाथ मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के लाधवारी महुआ खेरा का निवासी है और भिंड में मजदूरी करता है। दंपती ने इसी साल कोर्ट मैरिज की थी और 28 दिन पहले ही उनके घर बेटे का जन्म हुआ था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी प्रदीप सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पति-पत्नी के बीच चल रहा शक और आपसी विवाद सामने आया है। फिलहाल आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
