- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- एमपी में फिलहाल कमजोर पड़ा मानसून, भारी बारिश से राहत – 23 जुलाई से फिर सक्रिय होगा सिस्टम
एमपी में फिलहाल कमजोर पड़ा मानसून, भारी बारिश से राहत – 23 जुलाई से फिर सक्रिय होगा सिस्टम
BHOPAL, MP

मौसम विभाग का पूर्वानुमान : तीन दिन तक हल्की बारिश, फिर तेज बारिश की वापसी
मध्य प्रदेश में मानसून ने थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है। कमजोर मानसून सिस्टम के चलते अधिकतर जिलों में हल्की बूंदाबांदी या आंशिक बादल छाए रहने की स्थिति बनी रहेगी। 21 और 22 जुलाई को भी यही रुख बना रहेगा, जबकि 23 जुलाई से पूर्वी हिस्सों में फिर से तेज बारिश की वापसी होने की संभावना जताई गई है।
अब तक औसत से अधिक वर्षा
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में अब तक 20.5 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य औसत 12.3 इंच मानी जाती है। यानी अब तक करीब 8.2 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। टीकमगढ़ और निवाड़ी जैसे जिलों ने तो पहले ही सामान्य बारिश का कोटा पूरा कर लिया है, जबकि कई अन्य जिलों में भी 80 प्रतिशत से अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
फिर सक्रिय होगा मानसून
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 23 जुलाई से एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम विकसित हो सकता है, जो मध्य प्रदेश में तेज बारिश लाएगा। इसका असर सबसे पहले पूर्वी जिलों में दिखेगा और फिर धीरे-धीरे बाकी हिस्सों में भी वर्षा की तीव्रता बढ़ेगी।
अभी क्या रहेगा मौसम का मिजाज?
-
20 जुलाई: हल्की बारिश या बूंदाबांदी संभव
-
21-22 जुलाई: आसमान साफ या आंशिक रूप से बादल
-
23 जुलाई से: पूर्वी जिलों में तेज बारिश की शुरुआत