- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बेतरतीब पार्किंग पर रीवा ट्रैफिक पुलिस का सख्त एक्शन: दोपहिया वाहनों को जंजीरों से बांधा
बेतरतीब पार्किंग पर रीवा ट्रैफिक पुलिस का सख्त एक्शन: दोपहिया वाहनों को जंजीरों से बांधा
Rewa, MP
रीवा शहर में ट्रैफिक पुलिस ने आज वो कर दिखाया, जिसे देखकर बेतरतीब पार्किंग करने वालों के होश उड़ गए… सड़क पर मनमानी पार्किंग की जंजीरें तोड़ने वालों को पुलिस ने इस बार सचमुच जंजीरों में जकड़ दिया!
जी हाँ, जहां-तहां खड़ी दोपहिया गाड़ियां अब सड़क पर नहीं… बल्कि पुलिस की चेन में लॉक नजर आईं। बाजार में ऐसा नज़ारा पहली बार देखने को मिला और लोगों में हड़कंप मच गया।
रीवा के व्यस्त बाजार इलाकों में लंबे समय से बेतरतीब पार्किंग की समस्या बढ़ रही थी। ट्रैफिक पुलिस लगातार चेतावनी दे रही थी, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे—न दुकानदार, न ग्राहक।
दो पहिया वाहन सड़क किनारे इस तरह खड़े किए जा रहे थे कि पैदल चलना मुश्किल और जाम आम बात बन गई थी।
हालात बिगड़ते देख यातायात थाना प्रभारी अनीमा शर्मा ने टीम के साथ बड़ा एक्शन शुरू किया। नियम तोड़कर खड़ी दोपहिया गाड़ियों को पुलिस ने वहीं मौके पर जंजीरों से बांध दिया—ताकि हर किसी को सबक मिले कि ट्रैफिक नियम मज़ाक नहीं हैं।
पुलिस का कहना है कि दुकानदार भी बराबर के जिम्मेदार हैं। बिना पार्किंग वाली दुकानें चल रही हैं, और ग्राहक आते ही सीधे दुकान के सामने गाड़ी लगा जाते हैं। इससे न सिर्फ सड़क अटकती है बल्कि राहगीरों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
