- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बालाघाट में गर्म पानी से झुलसी तीन वर्षीय बच्ची की मौत: खेलते-खेलते पलटी बाल्टी, जिला अस्पताल में दम...
बालाघाट में गर्म पानी से झुलसी तीन वर्षीय बच्ची की मौत: खेलते-खेलते पलटी बाल्टी, जिला अस्पताल में दम तोड़ा
Balaghat, MP
किरनापुर थाना क्षेत्र के खारा गांव में हादसा; अस्पताल में रातभर चली इलाज की कोशिशें नाकाम, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक दर्दनाक दुर्घटना सामने आई है। किरनापुर थाना क्षेत्र के खारा गांव में गुरुवार दोपहर तीन वर्षीय बच्ची भव्या उके की गर्म पानी से गंभीर रूप से झुलसने के बाद मौत हो गई। बच्ची को पहले गांव में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसे बालाघाट जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन देर रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए गहरा सदमा छोड़ गई है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के समय बच्ची के पिता कृष्णा उके घर पर मौजूद नहीं थे। परिवार के अन्य सदस्य घर में थे और नहाने के लिए एक बाल्टी में गर्म पानी रखा गया था।
खेलते-खेलते भव्या उस बाल्टी तक पहुंच गई और उसे पकड़ने की कोशिश में पूरी बाल्टी पलट गई। गर्म पानी सीधे उसके सीने, हाथ और कमर के ऊपरी हिस्से पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई।
गंभीर हालत में रेफर, लेकिन बचाया नहीं जा सका
परिजन तुरंत उसे गांव के डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां से स्थिति गंभीर होने पर बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टर्स ने कई घंटों तक उपचार किया, लेकिन झुलसने की गंभीरता अधिक होने के कारण बच्ची को बचाया नहीं जा सका।
गुरुवार रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस जांच
शुक्रवार सुबह अस्पताल चौकी पुलिस ने डॉक्टर की सूचना पर शव बरामद किया। अस्पताल चौकी प्रभारी ईश्वरदयाल पटले ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराया गया है।
मामले की मर्ग डायरी तैयार कर किरनापुर थाना भेजी जा रही है, जहां आगे की जांच पूरी की जाएगी।
स्थानीय स्तर पर जागरूकता की जरूरत
गर्म पानी से झुलसने की ऐसी घटनाएं शीतकाल में बढ़ जाती हैं, जब घरों में स्नान के लिए पानी पहले से गर्म कर रखा जाता है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि छोटे बच्चों को ऐसी वस्तुओं से दूर रखने के लिए विशेष सावधानी जरूरी है।
यह दुर्घटना परिवार के लिए गहरा आघात है और गांव में भी शोक का माहौल है।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
