- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिटी कोतवाली थाने में तैनात टीआई अरविन्द कूजुर ने खुद को मारी गोली
सिटी कोतवाली थाने में तैनात टीआई अरविन्द कूजुर ने खुद को मारी गोली
Chatarpur, MP

छतरपुर सिटी कोतवाली थाने में तैनात टीआई अरविंद कुजूर ने अपने आवास पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
छतरपुर सिटी कोतवाली थाने में तैनात टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. टीआई का शव उनके ही निवास पर मिला है. टीआई के खुदकुशी करने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तुरंत ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. आत्महत्या की वजह का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.
DIG ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, विधायक ललिता यादव मौके पर पहुंचे
छतरपुर के सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. वह शहर के पेप्टेक टाउन में रहते थे. बताया जा रहा है कि अरविंद दिन भर से थाने नहीं आए थे और शाम को उनके खुदकुशी करने की सूचना मिली. घटना का पता चलते ही DIG ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, कलेक्टर पार्थ जयसवाल, एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी के साथ ही विधायक ललिता यादव भी मौके पर पहुंची. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्कॉट की टीम भी जांच के लिए पहुंची है.
परिवार के साथ पप्टेक टाउन में रहते थे अरविंद कुजूर
पता चला है कि टीआई अरविंद कुजूर लंबे समय से छतरपुर में पदस्थ थे और अपने परिवार के साथ पप्टेक टाउन में रहते थे. घटना के वक्त परिवार घर पर था या नहीं अभी इसका पता नहीं चल पाया है और न ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाया है. घटना की जांच पड़ताल चल रही है. पिलहाल कोई कुछ कहने को तैयार नही है.