- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- सिवनी में ट्रेनी प्लेन क्रैश: हाई-टेंशन लाइन से टकराते ही जोरदार धमाका, खेत में गिरा विमान
सिवनी में ट्रेनी प्लेन क्रैश: हाई-टेंशन लाइन से टकराते ही जोरदार धमाका, खेत में गिरा विमान
सिवनी, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोमवार की शाम एक बड़ा विमान हादसा टलते-टलते बच गया। सुकतरा हवाई पट्टी से उड़ा एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट अचानक 33 केवी हाई-टेंशन लाइन से टकरा गया और धमाके जैसी आवाज के साथ खेत में आ गिरा। हादसा इतना अचानक हुआ कि आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए। गनीमत रही कि विमान में सवार इंस्ट्रक्टर और ट्रेनी पायलट दोनों सिर्फ मामूली रूप से घायल हुए हैं।
हाई-टेंशन लाइन के संपर्क में आते ही मचा हड़कंप
घटना कुरई क्षेत्र के आमगांव गांव के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान पहले सामान्य ऊँचाई पर उड़ रहा था, लेकिन कुछ ही सेकंड में उसका संतुलन बिगड़ गया।
ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार—
“विमान अचानक नीचे आया और सीधे हाई-टेंशन लाइन से टकराया… टकराते ही चिंगारियां निकलीं और जोर का धमाका सुनाई दिया”,
— स्थानीय पत्रकार मनीष तिवारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुँचीं और रेस्क्यू शुरू किया।
पायलट और इंस्ट्रक्टर को तुरंत रेस्क्यू किया गया
सुकतरा हवाई पट्टी के ट्रेनिंग सेंटर के प्रतिनिधि शौनिक चतुर्वेदी ने बताया कि विमान शाम करीब 6 बजे रूटीन ट्रेनिंग पर था। उसी दौरान उसकी पंख 33 केवी विद्युत लाइन से छू गई और विमान नीचे गिर गया।
दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
एसपी सुनील कुमार मेहता के मुताबिक, मौके पर पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों ने विमान में फंसे दोनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था।
"कुछ सेकंड और…तो हो सकता था बड़ा हादसा"
ग्रामीणों का कहना है कि टकराव के दौरान हाई-टेंशन लाइन पर चिंगारियां साफ दिख रही थीं। अगर विमान तारों में लटक जाता या बिजली प्रवाहित हो जाती, तो बड़ा विस्फोट हो सकता था।
ऐसे में सैकड़ों मीटर तक नुकसान की आशंका थी।
विमान खेत में गिरा, ग्रामीणों में दहशत
जिस खेत में विमान गिरा, वहां घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कई लोगों ने बताया कि कुछ दिन से विमान लगातार सुकतरा क्षेत्र में कम ऊंचाई पर उड़ते देखे जा रहे थे।
लगातार दूसरे हादसे से उठे सवाल
यह हादसा इस साल का दूसरा बड़ा ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश है।
मई 2025 में भी इसी ट्रेनिंग सेंटर का एक विमान लैंडिंग के दौरान पलट गया था। उस समय भी ट्रेनी पायलट बाल-बाल बचा था।
लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि—
-
उड़ान ऊंचाई की नियमित मॉनिटरिंग हो
-
हाई-टेंशन लाइन के पास उड़ानों पर रोक लगे
-
ट्रेनिंग सेफ्टी स्टैंडर्ड्स की सख्त जांच की जाए
सिवनी का यह हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन समय रहते रेस्क्यू और ग्रामीणों की सतर्कता ने जान बचा ली।
अब जांच टीमें यह पता लगाने में जुटी हैं कि विमान का संतुलन अचानक कैसे बिगड़ा और क्या सुरक्षा मानकों में कमी थी।
