- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- बैतूल में दो सड़क हादसे: गाय को बचाने में ट्रक पलटा, 2 गंभीर घायल
बैतूल में दो सड़क हादसे: गाय को बचाने में ट्रक पलटा, 2 गंभीर घायल
Betul, MP
2.jpg)
बैतूल जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पहला हादसा इंदौर-नागपुर हाईवे (NH-47) पर उस वक्त हुआ जब इंदौर से उड़ीसा जा रहा एक ट्रक अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में पलट गया।
यह हादसा देवगांव के पास तब हुआ जब ट्रक के सामने अचानक एक गाय आ गई। ट्रक चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में दिव्यांगों की सहायता सामग्री लदी थी।
दो गंभीर रूप से घायल
इस दुर्घटना में ट्रक के हेल्पर महेश ठाकुर और रामदेव गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चालक राहुल तलाया को मामूली चोटें आईं। तीनों ही देवास के निवासी हैं। एनएचएआई और पुलिस की मदद से घायलों को बैतूल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
कुछ देर के लिए फोरलेन बाधित
हादसे के बाद एनएच-47 के फोरलेन पर कुछ समय तक ट्रैफिक बाधित रहा। दुर्घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई की टीम ने कुछ ही देर में ट्रैफिक सामान्य कर दिया।
दूसरा हादसा सपना गांव के पास
एक अन्य सड़क दुर्घटना बैतूल-भोपाल हाईवे पर सपना गांव के पास हुई। यहां एक ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे लगा माइलस्टोन उखड़ गया, और उसका टुकड़ा उड़कर एक बस कंडक्टर को जा लगा।
घायल कंडक्टर को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने दोनों घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।