- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- इंदौर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा: केरोसिन डालकर आत्मदाह की धमकी, पुलिस ने पानी ड...
इंदौर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा: केरोसिन डालकर आत्मदाह की धमकी, पुलिस ने पानी डालकर बचाया
Indore, MP
अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर विवाद; छत और बिजली के पोल पर चढ़े लोगों को पुलिस ने उतारा, चार परिवार हिरासत में
अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम को शुक्रवार सुबह भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आज की ताज़ा ख़बरों के अनुसार, जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, कब्जा हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रहे परिवार के सदस्यों ने खुद पर केरोसिन डाल लिया और आत्मदाह व सुसाइड की चेतावनी देने लगे। राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रशासनिक अपडेट के बीच यह घटना पब्लिक इंटरेस्ट स्टोरी के रूप में सोशल मीडिया पर भी तेजी से ट्रेंड कर रही है।
अधिकारियों के मुताबिक एक युवक बिजली के पोल पर चढ़ गया, जबकि एक युवती घर की चद्दर/छत पर चढ़कर जान देने की धमकी देती रही। तनावपूर्ण माहौल में पुलिसकर्मियों ने तुरंत सभी पर पानी डाला और उन्हें काबू में लेकर नीचे उतारा। इसके बाद चार परिवारों को हिरासत में लिया गया और अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
क्यों हुई कार्रवाई?
अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। ट्रस्ट प्रबंधन ने कलेक्टर शिवम वर्मा को शिकायत देकर भूमि खाली कराने की मांग की थी। पहले भी कब्जाधारियों और ट्रस्ट के बीच तीखा विवाद दर्ज हो चुका है, जिसका मामला पुलिस थाने में लंबित था। कलेक्टर द्वारा एसडीएम और तहसीलदार को दी गई जांच रिपोर्ट में भूमि मंदिर ट्रस्ट की ही पाई गई, जिसके बाद गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी किए गए।
शुक्रवार सुबह पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही कार्रवाई की शुरुआत हुई, रहवासियों ने विरोध तेज कर दिया।
कैसे उतारे गए विरोध कर रहे लोग?
कार्रवाई के दौरान तीन लोगों—एक महिला और दो युवकों—ने खुद को आग लगाने की चेतावनी देते हुए केरोसिन उड़ेला। पुलिसकर्मियों ने तुरंत पानी डालकर उन्हें बचाया और थाने लेकर गए। इसी दौरान दूसरी युवती छत पर चढ़ गई और धमकी देने लगी। महिला पुलिसकर्मी ने पेड़ के सहारे चढ़कर उसे नीचे उतारा। इस प्रयास में युवती को चोट भी आई, लेकिन उसे तुरंत सुरक्षित किया गया।
सबसे नाटकीय स्थिति तब बनी जब एक युवक मंदिर परिसर की दीवार पार कर बिजली के पोल पर चढ़ गया। वह प्रशासन को चेतावनी देता रहा कि कार्रवाई नहीं रुकी तो वह बिजली का तार पकड़ लेगा। हालांकि प्रशासन ने पहले से एहतियात के तौर पर बिजली सप्लाई बंद करवा दी थी। पुलिस ने मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।
कार्रवाई का अंतिम चरण
तनाव के बीच नगर निगम की टीम लगातार कब्जा हटाने में जुटी रही। पुलिस ने अवैध निर्माणों को खाली करवाते हुए विवादित घरों को ढहाया। अधिकारियों के अनुसार, चार परिवारों द्वारा की गई ज़मीन कब्जे की पुष्टि हो चुकी है और उन्हें नियमों के अनुरूप नोटिस भी दिए गए थे।
घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि जिस भी जमीन पर अवैध कब्जा होगा, उसे नियमों के अनुसार हटाया जाएगा।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
