- Hindi News
- राज्य
- मध्य प्रदेश
- रीवा : टायर ब्लास्ट में युवक 50 फीट उछला, हालत बेहद नाजुक
रीवा : टायर ब्लास्ट में युवक 50 फीट उछला, हालत बेहद नाजुक
Rewa, MP
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में सोमवार दोपहर ऐसा हादसा हुआ, जिसने सभी को दहशत में डाल दिया। ट्रक के टायर में हवा भरने के दौरान अचानक हुए तेज धमाके ने पूरे इलाके को हिला दिया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि टायर के सामने खड़ा युवक शेराज खान हवा में करीब 50 फीट तक उछलकर दूर जा गिरा।
गिरते ही उसके हाथ–पैर बुरी तरह चटक गए और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने जब घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई, तो हालात इतने भयावह थे कि लोग सिहर उठे।
हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धमाके की आवाज, धूल का गुबार और हवा में उछलता युवक साफ दिखाई देता है। फुटेज ने न सिर्फ हादसे की तीव्रता साबित की, बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर में सुरक्षा मानकों की बड़ी खामियों को भी उजागर कर दिया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के बाद कई बार फोन करने के बावजूद एम्बुलेंस लंबे समय तक नहीं पहुंची। आखिरकार मजबूर होकर घायल शेराज को राहगीरों ने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों की टीम लगातार उसका इलाज कर रही है और उसकी हालत अभी भी गंभीर व नाजुक बनी हुई है।
