- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलट शहीद
राजस्थान के चूरू में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, दोनों पायलट शहीद
Jagran Desk
.jpg)
राजस्थान के चूरू जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट और को-पायलट दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मलबा चूरू के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भाणूदा गांव में कई जगह बिखरा हुआ मिला है।
गांव में गूंजा धमाका, लोग दहशत में
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, सुबह पहले तेज गड़गड़ाहट सुनाई दी और कुछ ही सेकंड में एक भारी विस्फोट की आवाज आई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने खेतों में विमान का मलबा और मानव अंगों के क्षत-विक्षत टुकड़े देखे।
सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ा था जगुआर
भारतीय वायुसेना के सूत्रों ने बताया कि यह ट्विन सीटर जगुआर ट्रेनर जेट था, जो श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरबेस से नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। उड़ान के कुछ समय बाद ही विमान में तकनीकी खराबी आने के संकेत मिले।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तकनीकी समस्या के चलते पायलट और को-पायलट विमान से इजेक्ट नहीं कर सके, जिससे उनकी मौत हो गई।
जांच के बाद आएगा स्पष्ट कारण
चूरू एसपी जय यादव ने बताया कि मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ और वायुसेना की जांच इकाइयां दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। वायुसेना ने दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश जारी किया है।