- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- भारत या साउथ अफ्रीका – कौन रचेगा इतिहास? 52 साल में पहली बार इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बिना वर्ल्ड कप
भारत या साउथ अफ्रीका – कौन रचेगा इतिहास? 52 साल में पहली बार इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बिना वर्ल्ड कप फाइनल
Sports
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद खास है। 52 साल के लंबे इंतजार के बाद, विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में न तो ऑस्ट्रेलिया है और न ही इंग्लैंड।
आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी जंग दोपहर 3 बजे से शुरू होगी। दोनों टीमें पहली बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए आमने-सामने होंगी।
2000 के बाद पहली बार टूर्नामेंट को नया चैंपियन मिलने जा रहा है। उस वक्त न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था। भारत तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है, जबकि साउथ अफ्रीका पहली बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाने में कामयाब हुआ है।
पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया नहीं फाइनल में
1973 से अब तक हुए 12 वर्ल्ड कप में या तो इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया हमेशा फाइनल में रहे हैं। लेकिन इस बार दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गईं। भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, वहीं साउथ अफ्रीका ने 4 बार की विजेता इंग्लैंड को मात दी।
भारत के लिए तीसरा फाइनल, अब तक खिताब दूर
टीम इंडिया अब तक दो बार (2005 और 2017) फाइनल खेल चुकी है, लेकिन दोनों बार खिताब से चूक गई। 2005 में ऑस्ट्रेलिया ने और 2017 में इंग्लैंड ने भारत को हराया था। इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
रिकॉर्ड में भारत आगे, 59% मैचों में मिली जीत
अब तक दोनों टीमें 34 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं। इनमें से 20 भारत ने जीते हैं, जबकि 13 साउथ अफ्रीका के नाम रहे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच बराबरी का रिकॉर्ड (3-3) है।
भारत की ताकत – टीम गेम और ऑलराउंड परफॉर्मेंस
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन संतुलित और दमदार रहा है। स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हर मैच में जिम्मेदारी दिखाई। फील्डिंग और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। यही सामूहिक खेल भारत की सबसे बड़ी ताकत है।
साउथ अफ्रीका की उम्मीदें लौरा वोल्वार्ट पर
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट पूरे टूर्नामेंट में रन मशीन साबित हुई हैं। वह अब तक की टॉप स्कोरर हैं। उनके साथ मारिजान कैप ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई है। क्लो ट्रायॉन और ताजमिन ब्रिट्ज जैसे खिलाड़ी भी किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, क्रांति गौड़।
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारीजान कैप, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।
👉 हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
