- Hindi News
- टॉप न्यूज़
- दिल्ली ब्लास्ट केस में नया खुलासा: लाल इको स्पोर्ट्स कार पार्क करने वाला फहीम गिरफ्तार, निकला आतंकी
दिल्ली ब्लास्ट केस में नया खुलासा: लाल इको स्पोर्ट्स कार पार्क करने वाला फहीम गिरफ्तार, निकला आतंकी उमर का रिश्तेदार
Jagran Desk
फरीदाबाद के खंडवाली से मिली कार; जांच एजेंसियों ने तीसरी ब्रेज़ा कार भी बरामद की, उमर के नेटवर्क की पड़ताल तेज
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच में बड़ा मोड़ सामने आया है। हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद से लाल इको स्पोर्ट्स कार को पार्क करने वाले फहीम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो मुख्य आरोपी उमर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। जांच एजेंसियों को शक है कि फहीम न केवल उमर के संपर्क में था, बल्कि वह आतंकी नेटवर्क के संचालन में भी किसी न किसी रूप में शामिल हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, उमर ने दिल्ली ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए i20 कार का इस्तेमाल किया था, जो धमाके के समय घटनास्थल के आसपास देखी गई थी। जांच में सामने आया है कि इसी रूट पर फहीम की लाल इको स्पोर्ट्स कार भी चलती हुई दर्ज हुई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने जब कार की लोकेशन ट्रैक की तो वह हरियाणा के फरीदाबाद के खंडवाली गांव में पार्क मिली।
पुलिस और एनआईए की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात कार बरामद कर फहीम को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने खुद को निर्दोष बताया है, लेकिन एजेंसियों को संदेह है कि वह धमाके से पहले उमर के संपर्क में था और संभव है कि उसे कार की गतिविधियों की जानकारी थी।
फहीम की गिरफ्तारी के साथ ही तीसरी कार ब्रेज़ा (Brezza) की भी बरामदगी हो गई है। जांचकर्ताओं का कहना है कि इस मॉड्यूल में तीन वाहनों का इस्तेमाल करने की साजिश थी — एक धमाके के लिए, दूसरी भागने के लिए और तीसरी विस्फोटक सामग्री के परिवहन के लिए। हालांकि, योजना का अधिकांश हिस्सा सुरक्षा एजेंसियों के अलर्ट होने से पहले ही नाकाम कर दिया गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लाल इको स्पोर्ट्स और i20 दोनों कारों के मालिक के तौर पर देवेंद्र नामक व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या देवेंद्र ने ये वाहन किराए पर दिए थे या किसी दबाव में उनका इस्तेमाल किया गया।
फहीम से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। जांच टीमें यह भी जानना चाहती हैं कि क्या वह किसी आतंकी संगठन के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट का काम कर रहा था या सिर्फ रिश्तेदारी के आधार पर उमर की मदद कर रहा था।
फरीदाबाद पुलिस ने इलाके में स्थित सीसीटीवी फुटेज, टोल रिकॉर्ड और मोबाइल लोकेशन डेटा खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं दिल्ली पुलिस और एनआईए अब उमर के नेटवर्क के उन संपर्कों को चिन्हित कर रही हैं जो राष्ट्रीय राजधानी, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैले हो सकते हैं।
हमारे आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स से जुड़ें –
🔴 व्हाट्सएप चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VbATlF0KQuJB6tvUrN3V
🔴 फेसबुक: Dainik Jagran MP/CG Official
🟣 इंस्टाग्राम: @dainikjagranmp.cg
🔴 यूट्यूब: Dainik Jagran MPCG Digital
📲 सोशल मीडिया पर जुड़ें और बने जागरूक पाठक।
👉 आज ही जुड़िए!
